DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Celebration Basant Panchami
Event Start Date : 05/02/2022 Event End Date 05/02/2022

बसंत पंचमी उमंगो भरा त्यौहार है जिसमें मौसम करवट बदलता है तो शरीर तंत्र भी प्रफुल्लित होता है। बसंत से खिले चेहरे ही सबको अच्छे लगते हैं इसलिए सदा *"हंसते रहे, मुस्कुराते रहे"* यह उद्गार डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,जींद में आयोजित बसंत उत्सव के समय कहे। इस उत्सव में इस उत्सव में पतंगबाजी की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें वीर हकीकत राय अमर रहे लिखकर आकाश में पतंगे उड़ाई गई। पतंगों की ऊंचाई देखकर आसमान में उड़ने का दिल करता था। इस मौके पर डी.ए.वी. स्कूल का सारा स्टॉफ अपने परिवार सहित उपस्थित हुआ तथा घर से अपने साथ पीले रंग के व्यंजन भी तैयार करके लाये। स्कूल की विशाल छत पर आयोजित यह समारोह अलग ही छटा बिखेर रहा था जिसे देखकर सबका मन प्रफुल्लित था। पिछले एक पखवाड़े से बरसात के पश्चात आज जब धूप खिली तो दोपहर बाद स्कूल में पीले परिधान पहनकर तथा पीले गहनों से सुसज्जित होकर अध्यापिकाएँ और अध्यापक स्कूल में बढ़-चढ़कर के पहुंचे तथा पीले व्यंजनों का स्वाद लिया। सदा खुश रहने और औरों को खुश रखने का संकल्प किया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सोनिया, पूजा पंचाल, वीना सैनी, सुमन खटकड़ तथा रेनू ने अपने गीतों से बसंत का माहौल बना दिया । इस मौके पर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने सबसे ऊंची पतंग उड़ा कर पुरस्कार प्राप्त किया तो नीरज मित्तल को द्वितीय तथा राम अवतार को तृतीय व श्री अनिल धींगड़ा को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं पूजा पंचाल तथा रेनू पहल को महिलाओं में प्रथम पुरस्कार दिया गया । वस्त्र परिधान में रिचा भारद्वाज तथा रश्मि विद्यार्थी को प्रथम पुरस्कार, उषा कौशिक व सारिका गुप्ता को द्वितीय तथा सुधा शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓