DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Student Council 2021-22
Event Start Date : 23/02/2022 Event End Date 23/02/2022

माता, मातृभूमि और मातृभाषा तीनों पूजनीय है। बच्चों को बचपन से ही इन तीनों का सम्मान करना सिखाया जाए तो निश्चित रूप से बच्चे देशभक्त बनेंगे। ये उद्गार डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने मातृ दिवस पर आयोजित छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह एहसास होना चाहिए कि वह उक्त तीनों के बिना अधूरा है, ये तीनों व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य पहलू हैं । इस मौके पर स्कूल में स्कूल कैप्टन,वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन तथा अन्य छात्र काउंसिल के पदाधिकारियों का शपथ समारोह भी किया गया जिसमें उत्तरदायित्व ग्रहण करने वाले छात्रों को शोभा पटल पहनाकर सम्मानित किया गया ।उत्तरदायित्व ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से स्कूल हैड बॉय के रूप में कक्षा बारहवीं से जतिन गुलाटी और हेड गर्ल में श्वेता ने पदभार संभाला । सदनानुसार कक्षा छठी से महाराणा प्रताप सदन से केशव और उदिति ने कैप्टन पद को संभाला । देवर्ष और अविशा वॉइस कैप्टन तथा दर्ष और स्नेहा को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया । कक्षा सातवीं से रानी लक्ष्मीबाई सदन से दुष्यंत और शांचि कैप्टन, निखिल और उमंग वाइस कैप्टन, सिद्धार्थ और निकुंज स्पोर्ट्स कैप्टन चुने गए। कक्षा आठवीं से छत्रपति शिवाजी सदन से लक्ष्य और दीपांशी कैप्टन ,हितेन और अंशिका वाइस कैप्टन ,लिवजोत और जैस्मीन स्पोर्ट्स कैप्टन बनाए गए । कक्षा नवमी से स्वामी दयानंद सदन से रवि और पूर्वी कैप्टन , चैतन्य और काजल वाइस कैप्टन सौम्य और एंजल स्पोर्ट्स कैप्टन चुने गए । कक्षा दसवीं से महात्मा हंसराज सदन से आर्यन चहल और काकुल भारद्वाज को कैप्टन, केशव और हिमानी जिंदल वाइस कैप्टन ,गौरव और दिव्या सहारन स्पोर्ट्स कैप्टन बनाए गए । कक्षा ग्यारहवीं से स्वामी श्रद्धानंद सदन से मन्दीप और भार्गवी कैप्टन ,विदित और तनुषा वाइस कैप्टन, गुरमीत और मुस्कान स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में चुने गए । कक्षा बारहवीं से स्वामी विवेकानंद सदन से आर्यन अहलावत और साक्षी कैप्टन ,चैतन्य और नेहा वाइस कैप्टन ,मोहित साहू और नेहा ने स्पोर्ट्स कैप्टन के पद को सुशोभित किया ।
डी. ए. वी.शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद के सत्र 2021 -22 के लिए कक्षा छठी से 12वीं तक के चुने गये छात्र प्रतिनिधियों की नियुक्ति हेतु 'अलंकरण समारोह' का आयोजन किया गया । डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी के द्वारा छात्रों को पदानुसार ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पद की गरिमा बनाए रखने और कर्तव्य पूर्ण कार्य करने की शपथ दिलवाई गई और इन सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की और कहा कि विद्यालय सदैव ही विदयार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है। परन्तु विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए यथाशक्ति सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी
ईमानदारी और पद की गरिमा का सम्मान बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए।
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓