DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
ATAL OPEN CHALLENGE EXHIBITION
Event Start Date : 03/03/2022 Event End Date 03/03/2022

"साइंस और विज्ञान के इस युग में प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन कुछ नया सीखना और करना चाहिए । इसी प्रकार एक शिक्षक को भी अपनी पुरानी परंपराएं छोड़कर कुछ नया करने का संकल्प करना चाहिए" यह उद्गार डी.ए.वी. संस्थाओं के कोषाध्यक्ष तथा निदेशक ब्रिगेडियर अशोक कुमार अदलखा ने करें । श्री ब्रिगेडियर अशोक कुमार ने डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, जींद में अटल टिंकरिंग लैब द्वारा आयोजित साइंस एग्जिबिशन का उद्घाटन किया जिसमें जींद जिला के उन सभी स्कूलों ने भाग लिया जिसमें भारत सरकार ने अटल लैब खोला हुआ है । इस एग्जीबिशन में बच्चों ने ड्रोन बनाकर प्रदर्शन किया तथा मोबाइल ऐप और वेब डिजाइनिंग के माध्यम से नए-नए कार्य का प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शको ने प्रशंसा की । डी.ए.वी. स्कूल,जींद की अटल लैब के चेयरमैन डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी ने बच्चों को कहा कि जब किसी भी बच्चे के मन में कुछ भी नया करने का विचार आए तो वह तुरंत दे तथा उसके करने में जो भी खर्चा आएगा वह स्कूल की ओर से दिया जाएगा । इसलिए बच्चे विज्ञान व कंप्यूटर के क्षेत्र में कुछ भी मौलिक रचना करना चाहे तो उन्हें पूरी तरह से स्वतंत्रता है। उन्होंने विज्ञान के सभी अध्यापकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की भी सलाह दी । इस प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के अतिरिक्त गोपाल विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर, मोती लाल पब्लिक स्कूल, कलीराम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल सहित जिले भर के 50 स्कूलों ने भाग लिया । अटल ओपन चैलेंज एग्जीबिशन प्रतियोगिता में तीन विषय रखे गए, जिसके परिणाम इस प्रकार है :
ड्रोन मॉड्यूल
प्रथम स्थान : अनुष्का डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद,
द्वितीय स्थान : वान्या डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद
तृतीय स्थान : गुरमीत और राजदेव मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जींद
रोबोटिक्स मॉड्यूल
प्रथम स्थान : मनीष और आयुष डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल. जींद
द्वितीय स्थान : अंशु और प्राग गोपाल विद्या मंदिर, जींद
तृतीय स्थान : अरिजीत सिंह डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल. जींद
कोडिंग आधारित प्रोजेक्ट मॉड्यूल
प्रथम स्थान : अंश जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, जींद
द्वितीय स्थान : प्रणव और हिमांशु कलीराम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सफीदों
तृतीय स्थान: गुरमीत और सचिन डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद
कंसोलेशन इनाम
भानवी और अलीशा एस.डी. पब्लिक स्कूल, नरवाना
मुस्कान और हृषिता महर्षि विद्या मंदिर, जींद
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓