DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Exam for Rashtrapati Award
Event Start Date : 06/03/2022 Event End Date 06/03/2022

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के 7 बच्चों ने स्काउट राष्ट्रपति अवार्ड के लिए परीक्षा दी है। इसके साथ डी.ए.वी. जींद जोन के सभी स्कूलों के 36 छात्रों ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए परीक्षा दी है जिसमें डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल जींद, डी.ए.वी.नरवाना,टोहाना, फतेहाबाद, जाखल के छात्र शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए डी.ए. वी.जींद जोन के स्काउट कमिश्नर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि समस्त हरियाणा से 100 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति अवार्ड की परीक्षा देने के लिए चयनित किया गया था। हरियाणा के 22 जिले हैं स्काउट के अनुसार 23 वां जिला डी.ए.वी. का है । इसका मतलब डी.ए.वी.जिला जोन से 36 व बाकी सभी जिलों से 64 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जिससे स्पष्ट है कि डी.ए.वी. के छात्रों की संख्या प्रत्येक जिले से कई गुना अधिक है। पिछले 4 वर्षों से यह परीक्षा नहीं हुई थी इससे पहले जब भी परीक्षा हुई तो डी.ए.वी के छात्रों ने सभी जिलों से कई गुना बड़ी संख्या में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इस वर्ष परीक्षा होने से छात्रों में बड़ा जोश है। यह परीक्षा हरियाणा के हेड क्वार्टर अंबाला में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीम ने सभी बच्चों की लिखित तथा मौखिक परीक्षा के साथ-साथ ट्रेनिंग पर आधारित परीक्षा भी ली । जिसकी तैयारी के लिए दो कैंप लगाए गए थे जिनका उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए तैयार करने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी और संस्कारी बनाना भी था। इसमें स्काउट और गाइड का पाठ्यक्रम, प्रार्थना,नियम, प्रतिज्ञा, विभिन्न पदों की जानकारी, टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, गाने गाना तथा विभिन्न प्रकार के बंधन और समाज में की जाने वाली सेवा का प्रशिक्षण देना प्रमुख था। इसमें जीवन उपयोगी बातों की जानकारी के साथ-साथ जीवन के साथ सामंजस्य बनाना भी सिखाया ताकि वह अच्छे नागरिक बन सकें। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि शीघ्र ही डी.ए.वी. संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर भारत स्काउट और गाइड को सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से जारी करेगा ।इसके लिए भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय तथा डी.ए.वी. प्रबंध समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. पूनम सूरी जी से वार्ता चल रही है जो किसी भी समय संपूर्ण हो सकती है। तत्पश्चात सभी स्कूलों में स्काउट और गाइड की भर्ती की जाएगी जिससे सभी छात्रों में सेवा और संस्कार की भावना शिक्षा के साथ-साथ आ सके। इससे राष्ट्रभक्ति समाज सेवा तथा समर्पण की भावना बढ़ेगी।
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓