DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
INDIA BOOK OF RECORD
Event Start Date : 26/03/2022 Event End Date 26/03/2022

“इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” में दर्ज हुआ डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद को कोरोना काल में 3 लाख मास्क बनाकर नि:शुल्क बांटने के उपलक्ष में “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” में सम्मान पूर्वक दर्ज किया गया है । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र में लिखा गया है कि यह प्रमाण पत्र डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी द्वारा तैयार स्वयंसेवी अध्यापकों की टीम के द्वारा 3 लाख मास्क घर पर तैयार करके नि:शुल्क वितरण हेतु प्रदान किया गया है, जिसे भारत भर में पहले स्थान पर रखा गया है । यह डी.ए.वी. संस्थान के लिए गौरव का विषय है जिसने नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य में भारत भर में पहला स्थान प्राप्त किया है । डी.ए.वी. संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री डॉ. पूनम सूरी जी ने इसे नि:स्वार्थ सेवा को सम्मान बताया है । उन्होंने डी.ए.वी. के अध्यापकों की प्रशंसा की जिन्होंने अपना जीवन दाव पर लगाकर कोरोना के कठिन दौर में पीड़ितों की हर प्रकार से सहायता की है । डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के चेयरमैन डॉ. रमेश आर्य तथा मैनेजर ब्रिगेडियर अशोक कुमार अदलखा जी ने डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी की टीम को बधाई दी है जिन्होंने अपने परिश्रम और मेहनत से कोरोना काल में उच्च कोटि का सेवा कार्य किया और डी.ए.वी. का नाम “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” पुस्तक में दर्ज करवाया है । ज्ञातव्य है डी.ए.वी. संस्थान द्वारा कोरोना काल में सिविल हस्पताल में कैंप लगाकर कोरोना पीड़ितों को दवाई, भोजन, मास्क, चाय, आयुष काढ़ा इत्यादि नि:शुल्क प्रदान कर सारे जींद शहर की सेवा की है । इसके साथ-साथ 50,000 मास्क बनाकर भारत चीन सीमा पर सैनिकों को भेजे गए थे जिसके परिणाम स्वरूप भारत के तीनों सेना अध्यक्षों ने डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, जींद को “प्रशंसा पत्र” तथा “ट्राफी” देकर सम्मानित किया था । समस्त देश में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद एक मात्र ऐसा स्कूल है जिसने कोरोना के समय में उच्च कोटि का सेवा कार्य किया है । संस्था के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहा कि आर्य समाज और डी.ए.वी. का सिद्धांत है पीड़ितों की सेवा करना । जब-जब राष्ट्र पर कोई संकट आता है तो डी.ए.वी संस्थान सबसे पहले सेवा कार्य को अग्रसर होता है तथा सदा राष्ट्र रक्षा को तत्पर रहता है । उनकी इस उपलब्धि पर विधायक डॉक्टर कृष्ण चंद्र मिढा, सीनियर सिटीजन फोरम जींद के अध्यक्ष डॉ. ए.के. चावला, श्री राजन चिल्लाना, श्री वीरेंद्र लाठर, डॉ, जितेंद्र शर्मा, एडवोकेट मनोज शर्मा, श्री जोगेंद्र पाहवा, सरदार गुरजिंदर सिंह, श्री राम नारायण आर्य, श्री सूर्य देव आर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों और संस्थाओं ने बधाई दी है तथा इसे जींद के लिए गौरव का विषय बताया है, जिसके कारण जींद का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर डी.ए.वी. ने चमकाया है । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद की इस उपलब्धि को दर्ज करते हुए एक गोल्ड मेडल, एक प्रमाण पत्र, एक स्मार्ट पेन, कार पर लगाने का रिकॉर्ड होल्डर, तथा डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को इंडिया रिकॉर्ड होल्डर का आई.डी. कार्ड सहित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की किट प्रदान की गई है जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है । सभी अध्यापकों ने अपनी मेहनत की इस उपलब्धि पर विद्यालय में लड्डू बांट कर प्रसन्नता प्रकट की है ।
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓