DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Haryana Government will set up Fencing Nursery at DAV Public School, Urban Estate Jind
Event Start Date : 15/04/2022 Event End Date 15/04/2022

हरियाणा सरकार द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट जींद में होगी फेंसिंग नर्सरी की स्थापना यह जानकारी खेल विभाग हरियाणा द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल को दी गई है जिस पर डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने खेल विभाग हरियाणा का धन्यवाद किया है । इस वर्ष हरियाणा सरकार ने प्रत्येक संस्थान को बड़ी जांच परख के बाद खेल नर्सरी दी हैं । फेंसिंग तलवारबाजी कि यह नर्सरी लड़कियों को तलवारबाजी में प्रशिक्षित करेगी । जिला में यह एकमात्र तलवारबाजी की नर्सरी होगी । डॉ. विद्यार्थी ने बताया की जींद से पहले भी तलवारबाजी में प्रतिवर्ष लड़के और लड़कियां राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज करवा चुके हैं। इस नर्सरी के माध्यम से लड़कियों को तलवारबाजी में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुंदर मौका मिलेगा जिसका संचालन कुमारी वीना सैनी के अधीन होगा । स्कूल ने संयुक्त निदेशक खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला के आदेश अनुसार लड़कियों की तलवारबाजी खेल नर्सरी की ट्रायल दिनांक 15-04-2022 को डीएवी पब्लिक स्कूल,जींद के खेल मैदान में सफल आयोजन किया गया जिसमें समस्त जिले से लगभग 100 तलवारबाजी खेल के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा को दर्शाया । खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाना था । जिले के 100 खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ियों का चयन करना बहुत ही मुश्किल काम लग रहा था । खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभा को भरपूर रूप से दिखा रहे थे जिसमें खिलाड़ियों का चयन कर सिफारिश के लिए भेज दिया गया है । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी डीएवी पब्लिक स्कूल जींद ने बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी व कोच वीना सैनी की दिखाई राह पर चलकर खेलों में अपना नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए प्रेरणा दी । साथ में प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल जींद डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने नर्सरी देने के लिए खेल विभाग का आभार प्रकट किया ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓