DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
CLASS XII FAREWELL 2018
Event Start Date : 13/02/2018 Event End Date 13/02/2018

विद्यालय विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए तैयार करता हैं। अतः विद्यालय में ग्रहण किए गए संस्कार व नैतिक मूल्यों को चहुँ ओर फैलाना विद्यार्थियों का परम कर्तव्य है और विद्यालय से बाहर वही उनकी पहचान है। विद्यालय में ग्रहण किए गए संस्कार बच्चों के जीवन की हर परिस्थिति में उनका मार्ग प्रशस्त करते है। ये उद्गार डी0 ए0 वी0 संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कक्षा बारहवीं के शुभाशीष पर्व पर के अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहे। उन्होंने बच्चों को कहा कि आज का यह अवसर विदाई वेला न होकर वास्तव में एक संकल्प वेला है जिसमें उन्होंने बच्चों से अपेक्षा की कि वे एक दीपक की तरह प्रकाशित होकर समाज व देश सेवा के लिए अपना योगदान देगें और जहाँ भी जाएँ डी0 ए0 वी0 का झंड़ा हमेशा ऊँचा रखें। डी0 ए0 वी0 शताब्दी पब्लिक स्कूल जीन्द में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का शुभाशीष पर्व का आयोजन हुआ। पर्व का शुभारम्भ हवन यज्ञ से हुआ जिसमें कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थियों ने आहुति डालते हुए सत्य व ईमानदारी के पथ पर चल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ0 धर्मदेव विद्यार्थी जी ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए सभी को तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। विद्यार्थियों ने अध्यापकों के साथ बिताए समय को सांझा किया और सभी अध्यापकवृन्द की सराहना की। साथ ही क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 धर्मदेव विद्यार्थी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हर समय बच्चों को प्रेरित करने में लगे रहते है जिससे बच्चे अपने भविष्य में कामयाबी की मंजिल को प्राप्त करने में सक्षम हो पाते है। बच्चों ने कहा कि डॉ0 धर्मदेव विद्यार्थी जी विद्यालय का चहुँमुखी विकास करने में निरन्तर प्रयासरत रहते है विशेष तौर पर बच्चों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहता है। बच्चों ने कहा कि प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी जी भी समय-समय पर बच्चों को प्रेरणा देना भी याद आता रहेगा। डॉ0 धर्मदेव विद्यार्थी जी ने बच्चों को कहा कि सच्ची लगन व सुनियोजित परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इसलिए अपना लक्ष्य ऊँचा रखें और उसे अर्जित करने का प्रयास करते रहे। इस दिन पूरा वर्ष विद्यालय में आकर शतप्रतिशत उपस्थिति रखने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विधिवत रूप से हुआ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓