DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
EXHIBITION
Event Start Date : 13/07/2019 Event End Date 13/07/2019

डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में प्रदर्शनी का आयोजन
विद्यालय में करवाई जाने वाली गतिविधियों से बच्चों के अंदर सोचने की क्षमता विकसित होती है और अपनी प्रतिभा भी बाहर निकलती है | इस प्रकार के क्रियाकलापों से छात्रों की विषय पर पकड़ मजबूत बनती है और शिक्षार्जन रोचक बन जाता है इससे बच्चे की सीखने की प्रक्रिया भी तीव्र होती है | यह उद्गार डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी ने डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद में बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के शुभ अवसर पर कहे | डॉक्टर विद्यार्थी जी ने बताया कि बच्चों ने छुट्टियों के दौरान भिन्न-भिन्न कलाकृति व मॉडल बनाएं और शनिवार के दिन बच्चों ने विद्यालय में प्रदर्शित किये और अपनी रुचि को प्रकट किया | बच्चों के इस प्रयास को अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया | डॉक्टर विद्यार्थी जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और प्रोत्साहन दिया | बच्चों ने प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा ,विद्युत संरक्षण , ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा मे परिवर्तित करती पवन चक्की, पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों के महत्व को दर्शाते हुए बच्चों ने आकर्षित करने वाले मॉडल बनाए जो देखने योग्य थे | बच्चों ने दैनिक उपयोगी वस्तुओं से मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | साथ ही बच्चों द्वारा प्रकृति बचाओ मॉडल के माध्यम से संदेश देकर आज के युवाओं को जागरूक किया | आजकल पेड़ों की संख्या को मध्य नजर रखते हुए डीएवी स्कूल में डॉक्टर विद्यार्थी जी व अध्यापकों ने मिलकर 15 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली | इस अवसर पर डॉक्टर विद्यार्थी जी ने बच्चों और अध्यापकों को कहा कि यदि हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए और निरंतर उसकी देखरेख करें तो उनके लिए वह लम्हे यादगार बन सकते हैं |

 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓