DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
73rd Independence Celebration
Event Start Date : 15/08/2019 Event End Date 15/08/2019

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद में बड़े धूमधाम से मनाया 73 वां स्वतंत्रता दिवस

वर्षों की दास्तां के बाद जो हमें आजादी मिली और जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की बलिदानी दी , उन्हीं की बलिदानी को याद करते हुए हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं | जिस आजाद देश की खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं और इच्छा अनुसार कार्य करने में सक्षम हैं उन शहीदों के प्रति प्रति सहानुभूति व श्रद्धा रखनी चाहिए और सब को श्रद्धांजलि अर्पित करके उनको नमन करना चाहिए | ये उदगार डी.ए.वी. स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्कूल के पूर्व छात्र कैप्टन से पदोन्नत हुए मेजर ललित गौतम ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए | डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र मेजर ललित गौतम ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे झंडे को सलामी दी | इस अवसर पर विद्यालय की एन.सी.सी. , एन.एस.एस. , स्काउट एवं गाइड, इको क्लब की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया | मुख्य अतिथि ललित गौतम जी ने आकर्षक परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट को सलामी देकर देश के प्रति देशभक्ति का परिचय दिया | स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी में देशभक्ति का संचार कर दिया | मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व छात्र मेजर ललित गौतम जी ने बच्चों को अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि जब भी मैं डी.ए.वी.स्कूल में आता हूं तो मुझे एक घर जैसा अनुभव होता है ,जहां मुझे इतना प्यार मिलता है | उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर पहुंच पाया हूं उसके लिए डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी जो समय-समय पर जोशीले भाषणों से मेरे अंदर एक उत्साह पैदा करते थे और साथ ही उन अध्यापकों का धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने उसे बेहतर नागरिक बनाने के लिए शिक्षा प्रदान की | मेजर ललित गौतम जी ने बच्चों को बताया कि हर इंसान जहां भी रहता है उनका देश के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है जो देश के प्रति अपना प्रेम प्रकट करती है | डॉ. विद्यार्थी जी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को देश के शहीदों से जुड़ी हुई अनेकों जानकारियाँ देकर बच्चों को जागरूक किया और बताया कि हमें उन शहीदों की बलिदानी याद रखनी चाहिए और समय-समय पर उन्हें सम्मान देना चाहिए और और उनकी आन -बान- शान को बनाए रखने के लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए , यही उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी | इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में मेडल जीतने वाले प्रतिभावान छात्रों को भी मेजर ललित गौतम जी के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया |

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓