DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
ATL LAB OF THE MONTH
Event Start Date : 12/03/2021 Event End Date 12/03/2021

डी.ए.वी. हमेशा नए आयाम स्थापित करता है- डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा राज्य के टॉप 5 स्कूलों में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद का चयन हुआ और लैब ऑफ मंथ घोषित किया गया I
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद मे अटल लैब स्थापित की गई है, अटल लैब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निखार कर जीवन को सुगम और सुरक्षित करने के लिए नए नए उपकरण तैयार करना है I अटल लैब के माध्यम से आयोजित करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के विद्यार्थी एवं अध्यापक भाग ले रहे हैं I पिछले दिनों डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में अटल खिलौना मेला आयोजित किया गया था I आने वाले अप्रैल माह में एक राष्ट्रीय स्तर का खिलौना मेला डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा I जिसमें विद्यार्थी नई तकनीक एवं वैज्ञानिक सोच पर आधारित खिलौने बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे और उन खिलौनों को अपना नाम अपना खिलौना के माध्यम से आमजन को बेच भी सकेंगे I विद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी के मार्गदर्शन में विद्यालय नित नए आयाम स्थापित कर रहा है उसी कड़ी में भारत सरकार नीति आयोग द्वारा विद्यालय को अटल लैब ऑफ मंथ के सम्मान से सम्मानित किया गया है I इस उपलब्धि पर डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी ने सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और संबोधित करते हुए कहा हमें निरंतर मेहनत करनी चाहिए I अपनी सोच को वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित करना चाहिए और कुछ नया करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए I विद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिभाएं छुपी हुई है I अटल लैब सभी विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए देश एवं समाज के हित में कुछ नया कर सकता है I कुछ नए उपकरण कुछ नई मशीनें बना सकते हैं, विद्यालय के बहुत सारे विद्यार्थियों ने मोबाइल गेम, कंप्यूटर गेम, मोबाइल ऐप तथा वैज्ञानिक मॉडल, विभिन्न प्रकार नई तकनीक पर आधारित खिलौने तैयार किए हैं I हर विद्यार्थी को पूर्ण स्वतंत्रता के साथ कुछ नया करने का अवसर यहां मिलता है और विद्यार्थी नया करते हुए नित नए आयाम स्थापित करते रहते हैं I इस अवसर पर विद्यालय के सभी सुपरवाइजर एवं संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा I
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓