स्वामी श्रद्धानंद जी स्वामी दयानंद के सच्चे शिष्य थे जिन्होंने उनके सपने साकार करने के लिए अपना बलिदान दे दिया। बलिदान देने से पहले देश और समाज को नवजागरण का नया मंत्र दे दिया यह उद्गार आर्य युवा समाज हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में आयोजित स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर कहे। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती के योगदान तथा उनके परम शिष्य स्वामी श्रद्धानंद जी, जिन्होंने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली का पुनरुद्धार किया। महात्मा हंसराज, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी तथा लाला लाजपत राय जिन्होंने डी.ए.वी. शिक्षा प्रणाली का सूत्रपात किया व उनके योगदान को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यदि गुरुकुल और डी.ए.वी. संस्थाएं न होती तो भारत में भारतीयता ही नहीं रहती। सारा देश या तो इस्लाम बन जाता या ईसाई बन जाता। यह आर्य समाज की कृपा है कि आज हम अपने असली स्वरूप में हैं। उन्होंने आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ. पूनम सूरी जी, जो डी.ए.वी. संस्थाओं का भी नेतृत्व कर रहे हैं और आर्य समाज का भी नेतृत्व कर रहे हैं तथा महात्मा आनंद स्वामी जी के पौत्र हैं। उनको स्वामी दयानंद का सच्चा शिष्य तथा महात्मा हंसराज और स्वामी श्रद्धानंद जी का अनुयायी बताया। इस मौके पर आज हवन का आयोजन किया गया तथा अध्यापक स्तरीय भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्री अनिल कुश, श्री सुशील कुमार, श्रीमती मोनिका, श्रीमती सुजाता चुघ और श्रीमती रिचा भारद्वाज ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। श्रीमती मंजू परुथी ने आर्य समाज और स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं श्री अनिल कुश जी ने स्वामी श्रद्धानंद जी की स्मृति में भजन गायन कर सब को आनंदित कर दिया। श्रीमंजू परुथी ने बताया कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद ऐसा स्कूल है जहां नित्य प्रति हवन के साथ स्कूल का प्रारंभ किया जाता है। वेद मंत्रों का गायन करना बच्चों का नित्य कर्म है। स्कूल का समस्त वातावरण आर्य समाज मय है जिसमें अध्यापक और विद्यार्थियों की सामूहिक भागीदारी रहती है। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना स्कूल का महत्वपूर्ण काम है जिसमें सभी आर्य महापुरुषों के जन्म दिवस और पुण्यतिथि का आयोजन उत्साह पूर्वक किया जाता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा मिल सके।
D.A.V. Centenary Public School, Urban Estate, Jind-126102 (Haryana) E-mail : davpsj@davjind.net.in Tel. No. Office : 01681-247506