JEE MAIN RESULT
Event Start Date : 09/02/2023 Event End Date 09/02/2023
डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद ने जेईई मेंस की परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस परीक्षा में अरमान ने 97. 8, खुशी 97.6, सार्थक 96.2, माधव 92 ,जतिन 91.8 , रिजुल 91, जोन्सी 89.2, आर्यन 85 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाई जाती है ,जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के आईआईटी, एनआईटी एवं प्रतिष्ठित कॉलेजों में परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिलाना है। डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने जेईई मेंस परीक्षा के प्रथम चरण में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ,उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने जो सफलता का मुकाम हासिल किया है ,यह विद्यालय द्वारा प्रदान रेगुलर शिक्षा का परिणाम है। प्रतिवर्ष डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के विद्यार्थी आईआईटी, जेईई, एनडीए,सीए,नीट आदि सभी राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं में सफलता की ऊँचाइयों को छूते हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अगर मनुष्य का मन मजबूत व इच्छा शक्ति दृढ है तो सफलता उसके कदम अवश्य चूमती है। विद्यालय में सभी बच्चों व उनके प्रियजनों का अभिनंदन मिठाई खिलाकर व सम्मानित करके किया गया।



