DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
KHELO INDIA RESULT
Event Start Date : 12/02/2023 Event End Date 12/02/2023

डी ए वी स्कूल जींद की छात्राओं ने खेलो इंडिया में जींद का परचम लहराया। यह पहली बार है कि डी ए वी पब्लिक स्कूल, अर्बन स्टेट, जींद में तलवारबाजी की नर्सरी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तीन बालाओं ने खेलो इंडिया में गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल प्राप्त करके रिकॉर्ड कायम किया है। डी ए वी पब्लिक स्कूल संस्थाओं के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से डी ए वी पब्लिक स्कूल, जींद में हरियाणा खेल विभाग की ओर से नर्सरी चलाई जा रही है जिसमें कुमारी वीणा सैनी के नेतृत्व में श्री दिनेश कुमार और सुनीता रानी प्रशिक्षण देते हैं । सरकार की तरफ से 25 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है परंतु प्रशिक्षकों की कुशलता के कारण सैकड़ों बच्चे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें से अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते रहे हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश में संपन्न भारतीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजन किया गया जिसमें डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन स्टेट, जींद की छात्रा जिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जींद का नाम रोशन किया, कनुप्रिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसका सिलेक्शन गुवाहाटी खेल अकादमी में हुआ हुआ है। डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, जींद की छात्रा प्राची ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। तीनों छात्राएं इसी नर्सरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जिससे डी ए वी संस्थाएं प्रफुल्लित है। यह पहला मौका है कि खेलो इंडिया में तलवारबाजी में हरियाणा को एक गोल्ड मेडल मिला वह भी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद की छात्रा जिया ने जीता है। हरियाणा को दो सिल्वर मेडल मिले हैं जिसमें से एक डी.ए. वी. स्कूल की कनुप्रिया ने जीत लिया है। इसी प्रकार सात ब्रोंज मेडल में से एक ब्रोंज मेडल डी.ए.वी. स्कूल की प्राची ने जीत लिया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है जिस पर जींद की जनता गर्व कर सकती है। इसके साथ ही डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद के कक्षा नौ के विद्यार्थी त्रियंक सलीम बम लाठी चालन में राज्य स्तर पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर जींद का नाम रोशन किया है। त्रियंक के पिता जगदीप के अनुसार सलीम बम पहली बार खेलों में आया है और जींद से पहला बच्चा गोल्ड मेडल लाया है। चारों विद्यार्थियों का जींद रेलवे स्टेशन पहुंचने पर डी.ए.वी. स्टाफ की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने सभी छात्रों को पुष्प मालाओं से लाद दिया तथा खुली जीप में बिठाकर जुलूस की शक्ल में डी.ए.वी. स्कूल में लाया गया। तत्पश्चात सभी को जुलूस के रूप में ही अपने-अपने घर में पहुंचाया गया, जहां उनके अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ को बधाई दी व आभार प्रकट किया और एक बार फिर छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। जींद के विधायक श्री कृष्ण चंद्र मिड्ढा ने अपना विशेष संदेश भेजकर तीनों छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों को और स्कूल के स्टाफ को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। कनुप्रिया के दादा पूर्व कुलपति डॉ.चावला ने इस उपलब्धि को जय जीद का स्वर्णिम अध्याय बताया है तथा वीणा सैनी, दिनेश और सुनीता को हार्दिक बधाई दी है जिनकी दिन-रात की मेहनत से यह संभव हो पाया है.। जिया का चुनाव भी बेंगलुरु के साईं सेंटर के लिए हो गया है वह 12वीं कक्षा की छात्रा है तथा दर्जनों पदक तलवारबाजी में जीत चुकी है। उन्होंने बताया कि डी.ए.वी. स्कूल में योग की नर्सरी भी है परंतु उसे खुले अभी तीन-चार महीने ही हुए हैं । वहां से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने की संभावना है। यह सब कुछ डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के कुशल नेतृत्व, दिन रात की कड़ी मेहनत तथा बच्चों को आगे बढ़ाने की लग्न का परिणाम है। सीनियर एडवोकेट वीरेंद्र लाठर ने बच्चों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जितने विद्यार्थी डी.ए.वी. स्कूल जींद से निकल रहे हैं, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके लिए जींद की जनता डी.ए.वी. संस्थान की आभारी है। जैन सभा के पी.सी. जैन, हाउसिंग बोर्ड के प्रधान श्री दिलीप सिंह, धर्म संस्थान के श्री सुरेश कुमार, डी.ए.वी. पुलिस स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश कुमार, सफीदों के प्राचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी, डॉ. जितेंद्र शर्मा,श्रीमती अर्चना शर्मा, एडवोकेट सरदार गुरजिंदर सिंह, श्री राजन चिल्लाना सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी है।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓