DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
ACADEMIC AUDIT BY DIGNITARIES OF DAVCMC
Event Start Date : 17/03/2023 Event End Date 18/03/2023

डीएवी संस्थाएं राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं तथा नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कटिबद्ध है यह उद्गार डीएवी पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट जींद मैं दिल्ली से पहुंची डीएवी कालेज प्रबंध समिति की हाई पावर कमेटी ने कहे । इस कमेटी में श्रीमती चित्रकरा, श्रीमती रेनू लोहिया, श्रीमती अनीता वडेरा जैसे वरिष्ठ शिक्षाविद सम्मिलित है । उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद की शिक्षा प्रणाली की गहराई से समीक्षा की तथा विशेष रूप से डीएवी स्कूल में चलाई जा रही विशेष योजनाओं का अवलोकन किया । जिनके माध्यम से व्यक्ति को सही मायनों में इंसान बनाया जा सकता है । उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की कि हरियाणा के क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । उन्होंने स्कूल के आत्मनिर्भर केंद्र तथा खेल नर्सरी और डिजिटल लाइब्रेरी, हिस्टोरिकल म्यूजियम, हर्बल पार्क, मैथ पार्क अनेक विधाओं का अवलोकन किया, जो बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं तथा जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद ने अपनी पहल स्थापित की है । इसके साथ साथ यह शिक्षा समिति डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद में अपनाई गई शिक्षण पद्धति तथा कार्य पद्धति का गहराई से अध्ययन करेगी तथा उसमें और अधिक सुधार और विकास के प्रयास करेगी । इसके लिए उन्होंने प्रत्येक टीचर से तारतम्य स्थापित किया है और पुन: बच्चों को और गहराई से पढ़ाने के लिए नए-नए तकनीक और नुस्खे दिए हैं । डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद के प्राचार्य डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी के अनुसार डीएवी कालेज प्रबंध समिति, नई दिल्ली अपने सभी स्कूलों के उत्थान के लिए समय-समय पर विशेषज्ञों की सहायता के द्वारा अपने शिक्षकों को प्रशिक्षित करती है तथा कहीं भी कोई अनियमितता या शिकायत हो उसे दूर करने का प्रयास करती है । डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद के शिक्षकों ने पूर्ण तन्मयता के साथ सभी विशेषज्ञों से खुलकर बातचीत की तथा संतोष और प्रसन्नता प्रकट की कि उनके बताए गए सुझाव को अमल करने से बच्चे दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करेंगे । विशेष रूप से शैक्षणिक उत्थान के लिए इस टीम का आगमन एक रचनात्मक कदम सिद्ध होगा । इस स्कूल में प्रतिदिन किसी ना किसी अध्यापक को प्राचार्य का रोल अदा करना होता है । उसके साथ साथ बच्चे को भी प्राचार्य के रूप में स्थापित किया जाता है यह अनूठा कार्यक्रम सबके लिए प्रोत्साहन आत्मक तथा रूचि कर रहा ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓