DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
76 KUNDIYA YAJNA
Event Start Date : 25/03/2023 Event End Date 25/03/2023

डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री डॉ. पूनम सूरी जी के 75वें जन्मदिवस पर जींद के डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल ,जींद में 76कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक वृंद ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया I समारोह के आयोजक प्राचार्य-सह-क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डी.ए.वी. संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पूनम सूरी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा आशा प्रकट की कि डी.ए.वी. संस्थान उनके नेतृत्व में दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नति करेगा I डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने बताया कि डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद के प्रांगण में प्रतिदिन बच्चों एवं अध्यापकवृन्द द्वारा हवन किया जाता है ,जो किसी भी विद्यालय में नहीं होता। यज्ञ एक वैज्ञानिक पद्धति है जिसके द्वारा पर्यावरण में उत्पन्न होने वाले सूक्ष्म जीवाणुओं को समाप्त किया जा सकता है और आगे उन्होंने कहा कि एंटी बैक्टीरियल हवन सामग्री को आग में डालकर पर्यावरण को शुद्ध करने का यह सबसे अच्छा प्रयास है। यज्ञ में कई ऐसी सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है, तथा गायत्री मंत्र सहित अनेक मंत्रों का प्रयोग करते हैं जिससे सकारात्मकता आती है। यज्ञ के लिए विशेष जड़ी-बूटियों (हवन सामग्री) को अग्निकुण्ड नामक विशेष रूप से तैयार किए गए अग्निकुंड में प्रज्वलित औषधीय लकड़ियों की आग में चढ़ाया जाता है। ऐसा लगता है कि हवन की रचना प्राचीन विद्वानों ने मस्तिष्क के रोगों से लड़ने के लिए की थी।यज्ञ के दौरान उठने वाले धुएं से वायु में मौजूद हानिकारक जीवाणु 94 प्रतिशत तक नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और इससे बीमारी फैलने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक 10000 से ज्यादा विद्यालय स्वामी दयानंद के मार्ग पर चलते हुए देश के सुनहरे भविष्य को तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर पधारे श्री भानु प्रकाश शास्त्री प्रसिद्ध भजन उपदेशक, बरेली ने मधुर संगीत द्वारा सबका मन मोह लिया। 76 कुंडीय यज्ञ प्रकाशोत्सव पर सभी उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट लंगर छका। स्वादिष्ट परसादे से सभी का मन तृप्त हो गया।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓