HANUMAN CHALISA PATH
Event Start Date : 06/04/2023 Event End Date 06/04/2023
बजरंगबली हनुमान जी ब्रह्मचर्य वीरता और दृढ़ता साधना और भक्ति के प्रतीक हैं, प्रत्येक बच्चे को उनसे शिक्षा लेकर उनकी विशेषताओं का अपने जीवन में उतारना चाहिए यह उद्गार डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के आत्मनिर्भर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद में आयोजित हनुमान जयंती के उपलक्ष में प्रकट किए। इस मौके पर शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिनमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, सीनियर सिटीजन फोरम, हाउसिंग बोर्ड एसोसिएशन, बाल शौर्य सम्मान समिति तथा धर्म संस्थान जींद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल में उपस्थित 3100 छात्र-छात्राओं द्वारा समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हजारों बच्चों और छात्राओं द्वारा जब गीत हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तो वातावरण के पवित्रता तथा रचनात्मकता का स्पष्ट अनुभव किया जा सकता था। विद्यार्थियों की हनुमान जी के प्रति आस्था देखते ही बनती थी। भक्ति और आस्था का संगम इतना जबरदस्त था की जय हनुमान और जय श्रीराम के नारों से आकाश गूंज उठा। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्री नवीन जैन द्वारा जय नाथ की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। वही दुष्यंत के नेतृत्व में छात्रों ने हारमोनियम, तबला, मटका, चिमटा इत्यादि वाद्य यंत्रों के द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियां दी, जिसमें स्कूल के संगीत शिक्षक श्री हीरेंद्र भारद्वाज, पूजा पटवा तथा सुजाता शर्मा, मोनिका इत्यादि ने रंग भर कर सभी प्रस्तुतियों को सजीव रूप प्रदान कर दिया। सीनियर सिटीजन फोरम के श्री सुभाष पहवा ने इस कार्यक्रम को अद्भुत तथा भक्ति और धर्म का स्रोत बताया। श्री जगदीश पंचाल ने इसे संस्कारों की पाठशाला, श्री वीरेंद्र लाटर एडवोकेट ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजनों को स्कूल पाठ्यक्रम का अंग बनाने पर जोर दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक श्री महावीर जी ने हनुमान जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। सभी वक्ताओं ने भक्ति भाव से श्री हनुमान जी का स्मरण कर उनके गुणों को अपने जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देने वाले 51 छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बिना पुस्तक देखें हनुमान चालीसा का पाठ किया था। श्रोताओं को हनुमान चालीसा की पुस्तकें श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा निशुल्क वितरित की गई। सभी दर्शकों और श्रोताओं ने इस कार्यक्रम को अद्भुत बताकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की।



