DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
CELEBRATE DAV FOUNDATION DAY
Event Start Date : 01/06/2023 Event End Date 10/06/2023

जल ही जीवन है इसलिए जितना जीवन से प्रेम करते हैं उतना ही जल से प्रेम करें यह उद्गार डी.ए.वी. संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ग्रीन ट्रिब्यूनल के सदस्य जस्टिस प्रीतम पाल जी ने डी.ए.वी. स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जल संग्रह अभियान के अंतर्गत डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में प्रकट किए । उन्होंने कहा कि जल और पौधे ही मानवता को बचा सकते हैं, इसलिए दोनों का संरक्षण करना जरूरी है। उन्होंने 1 जून को डी.ए.वी. के स्थापना दिवस पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के मुख्य द्वार पर जनता के लिए शीतल जल केंद्र का उद्घाटन किया जिसे श्रीमती पूनम देवी जी के सहायता से स्थापित किया गया है। उन्होंने अपनी स्वर्गीय दादी जी के नाम पर स्कूल को एक वाटर कूलर भेंट किया तो स्कूल के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि स्कूल में जल की पर्याप्त व्यवस्था है, परंतु स्कूल में आने जाने वाले अभिभावकों तथा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को गर्मी में शीतल जल की नितांत आवश्यकता होती है। इसलिए उन्होंने इस वाटर कूलर का प्रयोग जनता के हित में करते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर शीतल जल प्याऊ केंद्र स्थापित किया जिसका उद्घाटन डी.ए.वी. संस्थाओं के दो उपाध्यक्ष जस्टिस प्रीतम पाल जी और डॉ. रमेश आर्य जी ने किया। इस मौके पर डी.ए.वी. संस्था के कोषाध्यक्ष ब्रिगेडियर अशोक कुमार अदलखा तथा पानीपत की संस्थाओं के प्रधान श्री इंद्रजीत बत्रा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। डी.ए.वी. के सभी अधिकारियों ने एक स्वर से स्कूल के इन प्रयासों की सराहना की तथा डी.ए.वी. स्थापना दिवस 1 जून से पर्यावरण दिवस 5 जून तक जल और पौधे संरक्षण का अभियान चलाने की घोषणा की। जिसका समापन 10 जून को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह जी द्वारा किया जाएगा। जिसके अंतर्गत सभी महानुभवों ने डी.ए.वी. स्कूल में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया। इससे पूर्व भी डी.ए.वी. संस्थान में 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया गया है जिनकी देख-रेख इको -क्लब के द्वारा श्रीमती गीता नंदवाल की देखरेख में बच्चों की ग्रीन ब्रिगेड करती है । ब्रिगेडियर अशोक कुमार अदलखा ने कहा कि डी.ए.वी. आंदोलन की स्थापना को मनाने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता कि हम जनता के लिए नि:स्वार्थ और नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराएं।
उन्होंने डी.ए.वी. संस्था के अध्यक्ष डॉ. पूनम सूरी जी की अध्यक्षता में चलाई गई अनेक सामाजिक योजनाओं की चर्चा की जिनमें डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद की अग्रणी और मुख्य भूमिका है जो स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर रमेश आर्य के नेतृत्व में तथा स्कूल के स्टॉफ के सेवा भाव से सफलतापूर्वक चल रही है। इस मौके पर एडवोकेट श्री वीरेंद्र लाठर, श्री मनोज शर्मा, डॉ जितेंद्र शर्मा, श्री जसवीर सिंह, श्री विजय पाल सिंह, श्रीमती मंजू परुथी, श्री शिवकुमार शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 
 
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓