FIRST HARYANA STATE LEVEL ATL TINKERING LAB TINKERPRENEUR - 2023
Event Start Date : 26/08/2023 Event End Date 26/08/2023
भारत ने चंद्रयान तीन को चंद्रमा पर भेज कर एक इतिहास रच दिया है तो, डी.ए.वी. स्कूल में हरियाणा के बच्चों ने अटल टिंकर परन्यूर प्रदर्शनी में विज्ञान के मॉडल बनाकर इतिहास रच दिया है, यह शब्द कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहे, उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल के सहयोग से प्रदेश में पहली बार विज्ञान की इतनी बड़ी राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया तथा 400 से अधिक विज्ञान आधारित मॉडल तैयार किए गए , जिनमें अनेक नई खोज करने पर आधारित थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंडर सेक्रेटरी श्री प्रदीप ढींगरा ने कहा कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सरकार की नीतियों के अनुसार अटल टिंकरिंग लैब का प्रयोग कर रहा है, जिसने बच्चों को नई खोज के लिए उत्साहित किया है ।कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ए. के. चावला ने कहा कि ये बच्चे आने वाले कल के वैज्ञानिक हैं, जो चांद पर जाकर कॉलोनिया बसाएंगे और कुछ ऐसे नए कारनामे करेंगे जिन पर प्रदेश गर्व कर सकेगा। प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि चंद्रयान की सफलता को इससे अच्छे ढंग से मनाने का और कोई तरीका नहीं है कि हम चंद्रयान के मॉडल घर-घर तक पहुंचाएं ।उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित 23 अगस्त को स्पेस दिवस मनाने पर बधाई दी तथा इसे एक संयोग बताया कि आज के दिन जब जींद की धरती पर एक विशाल विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन किया गया उसी दिन प्रधानमंत्री जी ने स्पेस दिवस की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा यह प्रदर्शनी स्टार्टअप के लिए तथा आत्मनिर्भर भारत के लिए नए द्वार खोलेगी ।स्वदेशी जागरण मंच के प्रचारक श्री कुलदीप जी ने स्वदेशी के महत्व को प्रकट करते हुए कहा कि घर-घर में स्वदेशी का प्रचार होना चाहिए, प्रचार ही नहीं निर्माण भी होना चाहिए ।उन्होंने कहा हमें नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है। इस मौके पर उन सभी स्कूलों को बधाई दी गई जिनके बच्चों ने प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर के भाग लिया प्रदर्शनी के परिणाम इस प्रकार घोषित किए गए रोबोटिक में पहले स्थान पर विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल ,असंध के नैतिक व भविक ,द्वितीय स्थान पर गोपाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,जींद के अभिषेक व जतिन ,तृतीय स्थान पर कलीराम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के हर्ष व परनीत रहे। 3D प्रिंटिंग में प्रथम स्थान पर ब्राइट स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत के कुश व धैर्य, द्वितीय स्थान पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के कुशल जांगड़ा व हुनर कौशिक तथा तृतीय स्थान पर मोगा देवी मिंडा मेमोरियल स्कूल ,हिसार के नैतिक व नवीन रहे। पेपर रीसाइक्लिंग में प्रथम स्थान पर विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल ,असंध की ईशा व शौर्य द्वितीय स्थान पर एस.डी. पब्लिक स्कूल ,नरवाना के रेवांत व लक्ष्य ,वही तृतीय स्थान पर श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा के रुद्राक्ष रहे। टॉय मेकिंग में प्रथम स्थान पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, यमुनानगर से युवराज व कनिष्क ,द्वितीय स्थान पर ओ.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कैथल से माधव व प्रथम तथा तृतीय स्थान पर डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल ,जींद के सक्षम गोयल ,तन्मय व गर्वित रहे। ड्रोन मेकिंग में प्रथम स्थान पर डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल ,जींद के मनिंदर व सचिन, द्वितीय स्थान पर एम.आर.एस.हाई स्कूल, सिरसा के सुमित व यश तथा तृतीय स्थान पर मोगा देवी मिंडा मेमोरियल स्कूल, हिसार के जतिन व हर्ष रहे । डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी व डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सफीदों के प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी ने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं भी दी।





