DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Swachh Vidyalaya Puraskar - 2022
Event Start Date : 13/07/2022 Event End Date 13/07/2022

‘स्वच्छता के सिपाही बनकर जग को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ जहान होगा तो स्वच्छ शरीर होगा और उसमें स्वच्छ दिमाग होगा । तब हमारा शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास होगा’ यह उद्गार डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डी.आर.डी.ए. हाल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह’ में प्रकट किए । उन्होंने हरियाणा सरकार तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए विद्यालय को स्वच्छ पुरस्कार देने की योजना के लिए बधाई दी है । विद्यालय एक ऐसा केंद्र है जिसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंच सकता है इसलिए उत्तम कार्य करने वाले विद्यालय और शिक्षकों को समय-समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए । उन्होंने कोरोना के समय में शिक्षकों द्वारा निभाई गई ऑनलाइन भूमिका के लिए शिक्षकों को कोरोना योद्धा कहकर प्रणाम किया । अतिरिक्त उपायुक्त जींद के संरक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मदनलाल चोपड़ा जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे । जिला में 8 विद्यालयों को ओवरऑल ट्रॉफी से नवाजा गया जिसमें 7 विद्यालय सरकारी हैं तथा मात्र एक प्राइवेट विद्यालय है डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद । उन्होंने गौरव प्रकट किया कि जिला के सभी प्राइवेट विद्यालयों में से उनका विद्यालय ही फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त कर सका है यह बहुत बड़ी बात है । भारत सरकार के तत्वावधान में छ: कैटेगरी में विद्यालय की स्वच्छता देखी गई थी जिसमें से 4 कैटेगरी में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने स्थान प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी जीत ली । जिसे प्राप्त कर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल है । डॉ. विद्यार्थी ने इसका श्रेय अपने सभी सफाई कर्मचारियों सहित डी. ग्रुप एम्पलाइज को पहले, फिर टीचर और बच्चों को दिया है । जिला प्रशासन द्वारा दी गई ट्रॉफियाँ लेकर विद्यालय स्वच्छता अभियान की टीम जिसमें श्रीमती सविता रेढू, श्रीमती सुमन खटकड़ तथा श्रीमती अनु वालिया और सफाई कर्मचारी श्री कृष्ण ने समस्त स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई है तथा आशा प्रकट की है कि वे यह मापदंड सदा बनाए रखेंगे ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓