DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
PRIZE DISTRIBUTION CEREMONY
Event Start Date : 07/08/2018 Event End Date 07/08/2018

जींद जैसे छोटे शहर में लोग सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति इतने जागरुक नहीं है| हेलमेट का प्रयोग करना उनके लिए शर्म का विषय है | यदि किसी जगह पर पुलिस खड़ी है तो नियमों का पालन कर लिया जाता है अगर नही तो सडक सुरक्षा के नियमों को नजरअंदाज कर देतें हैं, जिससे दुर्घनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए बच्चे भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और अपने अभिभावकों को भी प्रेरित करें क्योंकि अपनी सुरक्षा में ही अपना बचाव है | ये उद्गार डीएवी विद्यालय जींद में आर.टी.ए. के तत्वावधान में हुई प्रश्नोतरी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में पधारें आईएएस व जींद जिले के एडीसी श्रीमान विक्रम जी ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहे | उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं जहां पर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियिगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है I डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने ए.डी.सी. साहब को बताया कि हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं सड़क सुरक्षा का पालन करते हुए हेलमेट का प्रयोग करते हुए विद्यालय में आते हैं I डॉ. विद्यार्थी जी का मानना है क यदि सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करना है तो शिक्षकों और अभिभावकों को इसके लिए स्वयं को जागरुक होना होगा डॉक्टर विद्यार्थी जी ने इस पुरस्कार वितरण समारोह में एडीसी साहब को बताया कि आर. टी. ए. के तहत सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा अभियान के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था I जिसमें डीएवी विद्यालय जींद के विद्यार्थियों ने पुरस्कार अर्जित किए और अपने स्कूल व जींद शहर का नाम रोशन किया I डॉ. विद्यार्थी जी ने कहा कि ये विद्यालय का सोभाग्य है कि समय समय पर ए.डी.सी. जैसे पदाधिकारी बच्चों को प्रेरित करने के लिए पधारे I जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती रहती है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं I इस पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. विद्यार्थी जी ने बताया कि आर टी ए की तरफ से होने वाली प्रतियोगिता में डी.ए.वी. के बच्चों ने ही पुरस्कार अर्जित किए और अपनी पहचान बनाई | मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एडीसी विक्रम जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा यह विद्यालय आगे भी इसी तरह पुरस्कार प्राप्त करता रहे और विद्यालय चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हो | एडीसी साहब ने डॉ. विद्यार्थी जी की सराहना करते हुए बताया कि बच्चों के प्रेरक विद्यालय का मुखिया ही होता है जो बच्चों को समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है और बच्चों को उनके भविष्य के लिए तैयार करता है| पुरस्कार वितरण समारोह में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 10 वीं कक्षा के अक्षित व लक्ष्य ने प्रथम स्थान 12 वीं कक्षा के छात्र साहिल व कनिष्क ने द्वितीय ,कक्षा नवमी से यश और 11वीं कक्षा से तरंग ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रु1000/-, रु700 व रु500/- की राशि के चेक दे कर सम्मानित किया I इस अवसर पर राष्ट्रपति व राज्यपाल स्काउट व गाइड अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया I इस पुरस्कार वितरण समारोह में आर.टी.ए. ऑफिस से श्री नरेश ट्रेफिक इंचार्ज, श्री बलजीत मलिक व विद्यालय से श्री विजय पाल जी, जसबीर सिंह, कुमारी सुकृति मुख्य रूप से उपस्थित रहे I

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓