DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
DIWALI CELEBRATIONS
Event Start Date : 06/11/2018 Event End Date 06/11/2018

जिस प्रकार रामचंद्र जी रावण रूपी बुराई का विनाश करके अयोध्या लौटे थे और लोगों ने उनके आने पर खुशी मनाई थी और उनका राज्याभिषेक हुआ था हमें भी इस खुशी को आपस में बांटते हुए इस त्यौहार को मनाना चाहिए प्रत्येक घर में खुशियां आए और हर घर में उजाला हो , इसी कामना के साथ हमें एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए गले मिलकर खुशियां बॉटनी चाहिए | इससे ही सच्चे आनंद की अनुभूति होती है | ये उद्गार डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी ने दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहे | बच्चों ने गीतों व नृत्य के माध्यम से दीपावली के त्यौहार को धूमधाम से मनाया तथा बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया कि हमें गरीब और असहाय लोगों की मदद करके उनके साथ दीपावली मनानी चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो | यह संदेश बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से दिया | इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों की दीए सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई , कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों की क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों की थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई | कक्षा नौवीं और दसवीं के बच्चों की कंडील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | बच्चों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन किया | इन सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ कलाकृति बनाने वाले बच्चों का चयन किया गया जिसमें कक्षा एलकेजी से कुंजिका व यूकेजी से लरसिहा सर्वश्रेष्ठ दीया सजाने का पुरस्कार मिला , प्रथम कक्षा से आराध्या प्रथम स्थान पर रही और युवांश जैन को द्वितीय स्थान मिला | थाली डेकोरेशन में कक्षा छठी से चैतन्या प्रथम , लक्षिता द्वितीय व जैस्मीन तृतीय स्थान पर रही, कक्षा सातवीं से जयश्री प्रथम , प्रिया द्वितीय तथा भूमि तृतीय स्थान पर रही कक्षा आठवीं से गायत्री प्रथम, दिया द्वितीय व निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कंडील प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से अंकित प्रथम ,मुस्कान द्वितीय व यश अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहा कक्षा दसवीं से कुशल प्रथम वर्ष द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही | रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं से सेजल व यशिता प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं से कोमल व महक द्वितीय तथा कक्षा बारहवीं से सुनैना व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | डॉक्टर विद्यार्थी जी ने बच्चों के द्वारा बनाई कलाकृतियों की सराहना की और सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियां बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया |

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓