DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
RESULT DECLARATION LKG TO VIII
Event Start Date : 28/03/2019 Event End Date 28/03/2019

डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में कक्षा एलकेजी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगाने वाली थी | बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके समारोह में पहुंचे अभिभावकों का अभिनंदन किया | समारोह में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के उन 200 बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया जिसने सभी विषयों में ए* लिया | छठी से आठवीं कक्षा तक के लगभग 250 बच्चों ने 90% अधिक अंक प्राप्त किए जो कि प्रशंसनीय है इसमें मेधावी छात्रों में कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा सातवीं से रक्षिता 99.4 प्रतिशत से प्रथम , तनिष्क 99.2 द्वितीय , अमेया अदिति 99.2 द्वितीय , प्रणव प्रताप 99 प्रतिशत से तृतीय काकुल 99 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे | कक्षा छठी से दीशिता श्योकंद 98.9 प्रतिशत लेकर प्रथम , विजयंत 98.7 प्रतिशत से द्वितीय , देवांश गर्ग व काजल कुमारी 98.1 से तृतीय स्थान पर रही | आठवीं से भव्या मलिक ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान , चित्रार्थी ने 96.6 प्रतिशत अंक से द्वितीय व इशिता 96.5 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही | साथ ही पूरा साल विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को भी मैडल पहनाकर सम्मानित किया | डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर विद्यार्थी जी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के कौशल विकास के लिए अपने अंदर छिपे हुनर को पहचानने के लिए प्रेरित किया | डॉक्टर विद्यार्थी जी ने बच्चों को बताया कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है प्रतियोगिता के इस युग में वही बच्चे कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ पाएँगे जो लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे | डॉक्टर विद्यार्थी जी ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में इस बार नई लैब बनाई गई हैं जिसमें सरकार के द्वारा चलाई जा रही अटल लैब का भी निर्माण होगा जो बच्चों के ज्ञान वर्धन में कारगर सिद्ध होगी | इस अवसर पर डॉक्टर विद्यार्थी जी ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों और अध्यापकों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी |

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓