DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
HARYANA STATE BHARAT SCOUTS & GUIDES TRAINING CAMP
Event Start Date : 27/05/2019 Event End Date 27/05/2019

स्काउट छोटे बच्चों को बड़ा बनने की शिक्षा देने वाला एक मंच है जहां छोटे-छोटे बच्चों में आत्मविश्वास का विकास किया जाता है यह उद्गार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एके चावला ने डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में आयोजित भारत स्काउट और गाइड के कब और बुलबुल कैंप के समापन समारोह में कहे उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि स्कूल के समय में वह भी स्काउट में भाग लेते थे और उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित जंबूरी में भाग लिया था इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम देखकर वे इतने गदगद हुए शाम को भी उन कार्यक्रमों में भाग लेने से ना रोक सके कैंप कमांडेंट डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि इस कैंप में डीएवी जींद जॉन के स्कूलों के 200 बच्चे भाग ले रहे हैं जो छ ठी क्लास तक के छात्र हैं इतने छोटे-छोटे बच्चों को घर में भी संभालना मुश्किल होता है लेकिन जिस सफलता से 4 दिन तक डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में स्काउट मास्टर ने मिलकर बच्चों की सेवा भावना से काम किया वह अत्यंत प्रशंसनीय है बच्चे दिन-रात स्कूल में ही रहे और अनेक गतिविधियों में भाग लिया इस अवधि में बच्चों ने अपने सभी काम स्वयं किये है जबकि घर में वे कोई काम नहीं करते थे छोटे-छोटे बच्चे प्रातः बेला में 5:00 बजे उठकर स्नान इत्यादि करके शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते थे खेलकूद में भाग लिया योगा में भाग लिया भाषण प्रतियोगिता तथा हर्बल पार्क और रानी तालाब जैसे स्थानों का पैदल चलकर भ्रमण किया गया इससे बच्चों में स्फूर्ति का इतना विकास हुआ और उनका इतना मन लगा कि वह घर वापस जाने को भी तैयार नहीं थे लेकिन सिर्फ 4 दिन का था उसके पश्चात उसका समापन समारोह किया गया जिसमें भाग लेने वाले अच्छे छात्रों को पुरस्कृत किया गया स्काउट मास्टर श्री राजेश वशिष्ठ जी ने मोगली और जंगल बुक पर आधारित नाटिका प्रस्तुत करवाई तो श्रीमती सुजाता ने कैंप के संयोजक के रूप में समस्त कैंप का संचालन किया इस मौके पर श्रीमती पुष्पा जी,श्री विजेंद्र जी व श्रीमती अन्नू ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया भारत स्काउट और गाइड के छोटे बच्चों के प्रशिक्षण के लिए कब और बुलबुल नामक प्रशिक्षण कलाओं का विकास किया गया है सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया व सुंदर उपहार दिए गए इस कैंप में सफीदों, जींद ,निग्धु ,नरवाना, फतेहाबाद ,टोहाना व रतिया आदि डीएवी स्कूल के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हाथों से इतनी सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया है कि दर्शक हैरान रह गए डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि भारत और स्काउट गाइड नहीं डीएवी संस्थान को जिला के रूप में मान्यता देकर डीएवी स्कूल के बच्चों के लिए प्रगति के अनेक द्वार खोल दिए हैं अब डीएवी संस्थान भारत स्काउट गाइड के निर्देशन में अपने कैंप खुद आयोजित कर सकता है और अपने प्रशिक्षक तैयार कर सकता है उन्होंने बताया की 6जून से 15 जून एक बड़ा एडवेंचर कैंप गुजरात के एक टापू दीव में लगाया जाएगा जो एडवेंचर से भरपूर होगा। क्योंकि यह टापू चारों तरफ समुद्र से घिरा हुआ है यहां के प्राकृतिक नजारों में रहकर बच्चों को अनेक बातें सीखने का मौका मिलेगा इस कैंप का आयोजन भारत स्काउट और गाइड तथा डीएवी जींद जॉन के सम्मिलित सहयोग से किया जा रहा है जिसमें डीएवी स्कूल नरवाना के प्राचार्य श्री रविंद्र कौशिक ,डीएवी पुलिस स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश कुमार तथा श्रीमती सुजाता शर्मा सचिव डीएवी स्काउट जोन के निर्देशन में बच्चों को सभी गतिविधियां सिखाई जाएँगी। ज्ञातव्य है कि डीएवी जो हर साल देश के किसी सुदूर कोने में जो बच्चों ने पहले कभी नहीं देखा हो ऐसी जगहों पर कैंप लगाकर बच्चों में उत्साह एक्साइटमेंट और एडवेंचर के प्रति आकर्षण पैदा करता है ताकि बच्चे जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण लेकर अपने जीवन में ऊर्जा का संचार कर सकें

 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓