26वीं सीनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता
Event Start Date : 09/08/2019 Event End Date 11/08/2019
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के बच्चों ने 19 मेडल पर कब्जा कर पूरे हरियाणा में अपना परचम लहराया है ,जिसमें 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल , 4 खिलाड़ियों ने सिल्वर और 9 खिलाड़ियों ने ब्रोंज मेडल अर्जित किए हैं जो पूरे जींद शहर के लिए गर्व की बात है I डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने बताया कि 14वीं सब जूनियर व कैडेट और 26वीं सीनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 अगस्त तक रेवाड़ी में किया गया था जिसमें पूरे राज्य से 20 जिलों की टीमों ने भाग लिया था I इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल जींद के 19 बच्चों ने हरियाणा भर के बच्चों को पछाड़कर तलवारबाजी की और विभिन्न इवेंट में भाग लेकर मेडल जीतकर ही आए I इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विजेता खिलाड़ियों के अभिभावकों और स्कूल के स्टाफ में खुशी की लहर है I विजेता खिलाड़ियों में लीवजोत, प्रगति, रश्मि ,पलक व सौम्य ने स्वर्ण पदक I तमन्ना ,जिया , हर्षिता , यशिका ने रजत पदक और अभिनव ,विशाल ,शुभम, अनन्य , राहुल सैनी और आदित्य ने कांस्य पदक प्राप्त किए I इस उपलब्धि के अवसर पर डॉ. विद्यार्थी जी ने विजेता खिलाड़ियों , उनके अभिभावकों व उनकी कोच वीना सैनी को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I