BOOK FAIR 
    Event Start Date : 12/09/2019 Event End Date 14/09/2019
    
    पुस्तकें व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्र होती हैं ,पुस्तकों की संगति कभी धोखा नहीं देती इसलिए पुस्तकों को सदा अंगसंग रखना चाहिए I यह उद्गार डी.ए.वी. संस्थाओं के निदेशक डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में स्कॉलास्टिक संस्था द्वारा आयोजित पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहे I उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल में यह पुस्तक मेला पहली बार लगाया गया है जिसका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति तथा अपने आसपास होते हुए बदलाव के बारे में जानकारी देने के अतिरिक्त बच्चों में पुस्तकों के पढ़ने की रुचि पैदा करना है I उन्होंने कहा कि आजकल पुस्तकों को पढ़ने की रुचि समाप्त होती जा रही है ,लोग मोबाइल और टी.वी. से ही अपना काम चला लेते हैं I मोबाइल और टी.वी. पर देखी गई चीजें अस्थाई रहती हैं तथा स्थाई प्रभाव के लिए पुस्तकों का होना जरूरी है I यह कोई नहीं जानता किस पुस्तक में लिखी गई कौन सी लाइन किस व्यक्ति के भाग्य को बदल दे तथा उसके विचारों में ऐसा परिवर्तन ला दे कि वह संसार में कुछ नया काम कर जाए जो सबके लिए उपयोगी सिद्ध हो I इस पुस्तक मेले में प्रत्येक प्रकार की पुस्तकों की व्यवस्था की गई है जो सस्ती दरों पर बच्चों को उपलब्ध होंगी बच्चे अपनी अभिरुचि के अनुसार पुस्तके पसंद करेंगे तथा उन्हें खरीद सकेंगे I स्कूल ने इस बात का विशेष प्रबंध किया है कि पुस्तक मेले में महंगी पुस्तक तथा अश्लील प्रकार के पुस्तकें न रखी जाएं I बच्चों के ज्ञान वर्धन के लिए आवश्यक पुस्तकें ही इस मेले में प्रदर्शित की गई हैं I यह मेला 12 सितम्बर 2019 से 14 सितम्बर 2019 तक 3 दिन तक चलेगा I


