DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Class Show I & II : चहकता बचपन
Event Start Date : 15/09/2019 Event End Date 15/09/2019

माता पिता और शिक्षक के मिले-जुले सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है | जिस प्रकार माता पिता पूरी तन्मयता के साथ छोटे बच्चे के पालन-पोषण में अपनी भूमिका निभाते हैं ,वैसे ही शिक्षक भी बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसको निखारते हैं, तब बच्चा पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ता है और उसे एक मंच प्राप्त हो जाता है | ये विचार एडिशनल सेशन जज श्रीमती गुरविंदर कौर जी ने डीएवी पब्लिक स्कूल जींद के प्रांगण में कक्षा प्रथम व द्वितीय क्लास के बच्चों के 'क्लास शो' के अवसर पर कहे | कार्यक्रम का शीर्षक 'चहकता बचपन' रहा | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची एडिशनल सेशन जज श्रीमती गुरविंदर कौर जी ने दीप प्रज्वलित कर किया | कार्यक्रम के आरंभ में नन्हे मुन्ने फरिश्तों द्वारा स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि जी का स्वागत व अभिनंदन किया | इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां, दिल में मार्स है , स्वछता की जोत , ये नदियां ये तारे , वेदो की ओर लोटो, हकुना मटाटा , गीतों पर धमाल मचाया | बच्चों ने 'जल बचाव ' पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल बचाने का संदेश दिया | इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पंजाबी डांस और हरियाणवी नृत्य करके भाव विभोर कर दिया | समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य न्यायिक दंड अधिकारी श्रीमान अशोक कुमार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि डीएवी संस्थाएं देश में एक पहचान रखती हैं और जींद डी.ए.वी. स्कूल हर बच्चे को मंच पर आने का अवसर प्रदान करता है जिसके लिए पूरा श्रेय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी को जाता है जो बच्चों को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं | डॉ. विद्यार्थी जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का विद्यालय में पहुंचने व बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए तहदिल से धन्यवाद प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓