DIWALI CELEBRATION 
    Event Start Date : 27/10/2019 Event End Date 27/10/2019
    
    कहते हैं खुशियों पर सभी का हक होता है | खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती | कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं | कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव पर्व का आगाज शहर के जाने-माने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी जी ,अध्यापक व स्कूल के कुछ बच्चे ,बेसहारा व गरीब लोगों की अति पिछड़ी टपरीवास जैसी बस्तियों में पहुंचे और उन गरीब बच्चों को मिठाइयां व कपड़े बांटकर आपसी सद्भावना और सौहार्दपूर्ण के साथ दिवाली की खुशियां मनाई | मिठाइयां पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन गरीब बच्चों को अपनेपन का एहसास हुआ | ये वो बच्चे हैं जो कभी सड़कों पर भीख मांगते हैं तो कभी कूड़ा उठाते हुए नजर आते हैं लेकिन आज डी.ए.वी. के परिवार ने उन बच्चों के हाथों में मिठाई दी तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा | डॉ. विद्यार्थी जी ने बताया कि यह सारी मिठाई डी.ए.वी. स्कूल के बच्चे अपने घर से इन बच्चों के लिए लाए और इन गरीब बच्चों के घर भी मिठाई का भोग लगाया ,इसके लिए डॉ. विद्यार्थी जी ने स्कूल के उन बच्चों और अभिभावकों की भी सराहना की जिन्होंने बड़े सौहार्द से मिठाई गरीब बच्चों के लिए भेजी | डॉ. विद्यार्थी जी का मानना है कि इन गरीब बच्चों के सपनों को पूरा करने में गरीबी आड़े नहीं आनी चाहिए बल्कि इन बच्चों को समाज के द्वारा दुत्कारने की बजाय उन्हें अपनेपन का अहसास कराना चाहिए और यह अहसास डी.ए.वी. स्कूल के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी अध्यापक व स्कूल के बच्चे जरूरतमंद और गरीब बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मना कर पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं | और उनके साथ खुशियां बांटकर अलग ही अनुभूति और संतोष का अनुभव करते हैं | डॉ. विद्यार्थी जी ने कहा कि ड़ी.ए.वी.स्कूल आर्य समाज के तत्वावधान में गरीब और असहाय तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए समय-समय पर उनको शिक्षित करने के लिए तत्पर रहता है जिसके लिए स्कूल उनको जरूरत का सामान उपलब्ध करवाते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके , यही डी.ए.वी. का मुख्य उद्देश्य है |


