DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Felicitation Ceremony National Winner Sports
Event Start Date : 17/12/2019 Event End Date 17/12/2019

हिसार जोन के कमिश्नर श्री विनय सिंह जी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के राष्ट्रीय स्तर के 27 विजेता खिलाडियों को किया सम्मानित
डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । ज्ञातव्य है कि तिलंगाना के हैदराबाद में डी.ए.वी. नेशनल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था ,जिसमें समस्त देश से 4000 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस आयोजन में हरियाणा की टीम के रूप में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद के अनेक लड़कों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा के बल पर जींद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इन विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित किया गया जिसमें हिसार जॉन के कमिश्नर माननीय श्रीमान विनय सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल में उपस्थित हुए और विजयी खिलाड़ियों को मेडल के साथ-साथ विद्यालय की तरफ से 1-1 किलो घी देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया |कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल जैन भी बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे | इन विजेता खिलाड़ियों में विवेक ने टाई कमांडो में हरियाणा, झारखंड और दिल्ली के खिलाड़ियों को हराकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल और अंकित ने कांस्य पदक जीता तो कराटे में दीप ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन में आशीष ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर जींद का परचम ऊंचा किया। अरचरी में हर्ष में गोल्ड मेडल जीतकर डीएवी का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया |लॉन टेनिस में पराग ने भी स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया | हैंडबॉल में गौरव ने सिल्वर और क्रिकेट में अभिषेक व तरुण ने ब्राँज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई | इस प्रकार डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद के 9 लड़कों व 18 लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर यह सिद्ध कर दिया कि जींद के खिलाड़ियों को अगर मौका मिले तो वे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले किसी भी खिलाड़ियों से कम नहीं हैं । विद्यार्थी जी ने बताया कि पिछले सप्ताह डीएवी स्कूल की लड़कियाँ भी राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से मेडल जीतकर डीएवी का ही नहीं बल्कि जींद शहर का नाम ऊंचा कर चुकी हैं | डी.ए.वी. ससंथाओं के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने आशा प्रकट की कि ये बच्चे एक दिन एक अच्छे खिलाड़ी बनकर बड़े होकर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे कि जींद का नाम विश्व के मानचित्र पर भी चमकने लगेगा। विद्यार्थी जी ने बताया कि यह पहला अवसर है कि इतनी बड़ी संख्या में जींद के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के लड़के और लड़कियां राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुआ | मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कमिश्नर श्रीमान विनय सिंह जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप बड़े ही सौभाग्यशाली हैं जो डीएवी जैसी संस्था में पढ़ते हैं जहां डॉक्टर विद्यार्थी जैसे महान व्यक्तित्व के धनी इस संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास में निरंतर प्रयासरत रहते हैं | साथ ही ही विनय सिंह जी ने बताया कि बहुत ही कम स्कूल ऐसे होते हैं जिनके द्वारा खेलों के माध्यम से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सफलता के नए द्वार खोले जा रहे हैं | कमिश्नर साहब ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर डीएवी विद्यालय में कक्षा पांचवी का कक्षा शो भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने कव्वाली, योगा ,नारी सशक्तिकरण, हरियाणवी नृत्य व धारा 370 जैसे विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा | कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने विभिन्न विधाओं के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की प्रशंसा की | कार्यक्रम में कलीराम डीएवी स्कूल सफीदों की प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी जी ,डॉ रमेश पांचाल व अनेकों गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से मौजूद रहे |

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓