DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Punam Chatr Kalyan Nidhi Fund for poor and specially/ effected with corona Students
Event Start Date : 25/03/2021 Event End Date 25/03/2021

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में डी.ए.वी. संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम श्री डॉ. पूनम सूरी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी क्षेत्रीय निदेशक के आव्हान पर समस्त स्टाफ मेंबर अपनी कमाई में से दान देकर “पूनम छात्र कल्याण निधि” की घोषणा की उसके माध्यम से करोना से आर्थिक संकट के कारण स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की सहायता की जाएगी I डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के प्रयासों से उनके स्टाफ द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि डी.ए.वी. स्कूल जींद में पढ़ने वाले किसी भी बच्चे को धन के अभाव में स्कूल नहीं छोड़ने दिया जाएगा I डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि उन्हें दिन भर में अनेक अभिभावक मिलते हैं जो कहते हैं कि करोना के कारण उनका व्यवसाय चौपट हो गया है तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपने बच्चे की फीस डी.ए.वी. स्कूल में नहीं दे सकतेI बहुत सारे बच्चों का साल खराब होने की संभावना है क्योंकि उनके अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैंI ज्ञातव्य है कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल है जिसमें सबसे अधिक 4000 से भी अधिक बच्चे विद्या ग्रहण करते हैंI डॉ. विद्यार्थी ने कहा कि स्कूल का प्राचार्य स्कूल के बच्चों का माता-पिता होता है यदि बच्चे दुखी हों तो माता-पिता चैन से कैसे रह सकता हैI इसलिए उन्होंने अपने स्टाफ के साथ विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया कि इस वर्ष किसी भी बच्चे को क्रोना के द्वारा उपजे आर्थिक संकट के कारण फीस न देने पर स्कूल नहीं छोड़ने दिया जाएगा और ना ही परीक्षा से रोका जाएगाI परंतु यह भी सत्य है कि स्कूल बिना फीस के नहीं चल सकता इसलिए स्कूल के स्टाफ में यह निर्णय लिया कि वे आपस में दान एकत्रित करके स्कूल के बच्चों की फीस स्कूल में देंगेI इसके लिए डॉ. विद्यार्थी ने पहल करते हुए अपनी ओर से ₹1,00,000/- की राशि से छात्र कल्याण निधि स्थापित कीI उनके प्रोत्साहन से स्कूल के कर्मियों ने यह निर्णय किया कि वे 1 वर्ष का अपना एच.आर.ए. स्कूल को दान कर देंगे जिसकी राशि 50,00,000/- से अधिक होगीI इस राशि द्वारा आज 25 मार्च को डी.ए.वी. कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पूनम सूरी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में “पूनम छात्र कल्याण निधि” बनाने की घोषणा की गई हैI इस निधि के माध्यम से उन सभी छात्रों की सहायता की जाएगी जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति करोना के कारण खराब हो गई है और वे स्कूल में फीस नहीं दे पा रहे हैं I डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया इस कार्य को करने के लिए स्कूल के अध्यापकों की एक कमेटी बना दी गई है जो किसी भी प्रार्थना पत्र के प्राप्त होने पर प्रार्थी के निवास स्थान पर जाकर उसकी आर्थिक स्थिति की समीक्षा करेगी तथा सुयोग्य पाए जाने पर “पूनम छात्र कल्याण निधि” की समिति को अपनी सिफारिश देगी जिसके आधार पर स्कूल में बच्चे की पढ़ाई अबाध्य गति से जारी रह पाएगीI डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद की प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ रमेश आर्य तथा प्रबंधक ब्रिगेडियर ए.के. अदलखा तथा सदस्य श्री वीरेंद्र लाठर, डॉ जितेंद्र, श्री महावीर मित्तल तथा पंडित राम निवास शर्मा ने डी.ए.वी.के स्टाफ द्वारा किए गए इस दान को अनुकरणीय तथा प्रशंसनीय बताया हैI उन्होंने डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि करोना काल में ऑनलाइन क्लास सहित जितना कार्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के द्वारा किया गया है वह किसी अन्य संस्था के द्वारा नहीं किया गया हैI यहां यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि डी.ए.वी. स्कूल द्वारा निरंतर एक वर्ष से ऑनलाइन क्लास उसी प्रकार से चलाई गई जिस प्रकार से स्कूल चलता था और बच्चों की पढ़ाई सफल रूप से जारी रहीI यह विचार डी.ए.वी. संस्थाओं के प्रधान श्री पूनम सूरी जी के जन्मदिवस दिवस पर आयोजित यज्ञ समारोह में डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रकट किएI इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के अतिरिक्त स्कूल के सुपरवाइजर श्री विजय पाल जी, श्री जसवीर जी, श्रीमती पूजा पंचाल तथा श्री प्रवीण गुप्ता, श्री नीरज मित्तल व् अनिल धींगरा उपस्थित थेI
इसके अतिरिक्त करोना के संकट की घड़ी में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के अध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया गयाI स्कूल के प्राचार्य और क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के नेतृत्व में स्कूल के स्टाफ ने डेढ़ लाख मास्क अपने घर पर तैयार किए तथा 50,000 मास्क तैयार करके भारत-चीन सीमा पर सैनिकों को भिजवा दिएI डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने पूर्ण लॉकडाउन के समय में भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए गली-गली घूम कर नि:शुल्क मास्क वितरित किएI स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों तथा सफाई कर्मियों को स्थान-स्थान पर सम्मानित कियाI 1000 सैनिटाइजरज की बोतलें बनाकर फ्री में बांटी गई I प्रधानमंत्री की अपील पर डी.ए.वी. के प्रधान श्री पूनम सूरी जी को प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए ₹4,00,000/- का योगदान दिया गया I डॉ. विद्यार्थी ने मुख्यमंत्री हरियाणा राहत कोष में भी ₹11000/- की राशि तथा अपना एक दिन का वेतन भी दियाI भारतीय सेना ने डॉक्टर विद्यार्थी के प्रयासों की प्रशंसा की तथा तीनों सेना अध्यक्षों ने उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किएI जनसाधारण को करोना से बचाने के लिए तथा करोना के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने के लिए डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने 50 से भी अधिक कविताएं और गीत लिखकर कर स्वयं तथा बच्चों के माध्यम से प्रचारित व् प्रसारित किए और जन-जन तक पहुंचाने के लिए करोना आधारित एक संगीत एल्बम निकाली जिसकी “भूमिका” जींद के विधायक श्री कृष्ण मिड्ढा तथा “लोकार्पण” भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री ओ.पी. धनखड़ द्वारा किया गयाI डॉक्टर विद्यार्थी द्वारा रचित गीतों को पूर्वी और सोनिया ने गाया तो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी अपनी फेसबुक पर उसकी प्रशंसा कीI लोगों को नैतिक बल प्रदान करने के लिए तथा वातावरण को कीटाणु नाशक बनाने के लिए डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने दो दिन निरंतर करोना नाशक महायज्ञ का आयोजन किया जिसमें नगर के गणमान्य लोगों ने पहुंच कर आहुतियां दी I
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓