DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Road Safety Diwas
Event Start Date : 16/07/2021 Event End Date 16/07/2021

कोरोना के साथ-साथ हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना होगा यह उद्गार जींद के परिवहन अधिकारी श्री प्रतीक हुड्डा, एच.सी.एस. जी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन स्टेट, जींद में आयोजित “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का उद्घाटन करते हुए कहे I उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं से मारे जाते हैं I कोरोना के समय में भी सड़क दुर्घटनाएं होती रही हैं, इनमें से अधिकतर इसलिए होती हैं कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी नहीं होती I श्री प्रतीक हुड्डा ने अपनी पावर प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तार से जींद में होने वाले दुर्घटनाओं का वर्णन किया तथा छात्रों और नागरिकों से आव्हान किया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें I जिला प्रशासन की ओर से डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद में “सड़क सुरक्षा समारोह” का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री प्रतीक हुड्डा, रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा की गई I इस मौके पर अन्ना टीम के संयोजक श्री सुनील वशिष्ठ ने कोरोना काल में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद द्वारा की गई अद्भुत मानवीय सेवा की प्रशंसा की तथा डी.ए.वी. स्कूल को जींद शहर के लिए एक जागरण केंद्र बताया I उन्होंने आशा प्रकट की कि सड़क सुरक्षा नियमों की जो जानकारी आज दी गई है वह छात्रों के माध्यम से सभी नगर वासियों तक पहुंचेगी I स्कूल के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने सभी अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के छात्र व अध्यापक प्रत्येक प्रकार की मानवीय सेवा के लिए सदा तैयार रहते हैं I उन्होंने श्री प्रतीक हुड्डा जी द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की तथा आश्वासन दिया कि वह सड़क सुरक्षा नियमों के पालना के लिए प्रत्येक प्रकार से प्रशासन का सहयोग करेंगे I इस मौके पर श्री प्रतीक हुड्डा द्वारा स्कूल के छात्रों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल में मानवता को बचाने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया था I इन छात्रों में प्रमुख रूप से कुमारी एना जिसने डी.ए.वी. जन सेवा केंद्र हेतु अपनी गुल्लक से 10,000 रुपए दान दिए थे सम्मानित किया तो वहीं पंकज गोयल और पंकेश गोयल छात्रों ने लगातार 12 घंटे वायलिन बजाकर जींद की जनता को कोरोना के प्रति जागृति भाव पैदा किया था I इसके अतिरिक्त करण, रजित, शोर्य प्रताप, आर्यन व इप्शिता को नागरिक अस्तपताल, जींद में डी.ए.वी. जन सेवा केंद्र के माध्यम से जींद की जनता की सेवा करने के लिए व अक्शिता, प्रथम अराध्या, माधव, दीपेंदर को अपनी जेब खर्च में से डी.ए.वी. जन सेवा केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए दान देकर सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया I वही दूसरी कक्षा की मान्या मित्तल व कक्षा यु.के.जी. की जियंशी गुप्ता ने मिलकर अपने घर पर पूरा दिन कोरोना भगाओ का पाठ करने पर श्री प्रतीक हुड्डा जी द्वारा सम्मानित किया गया I

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓