Talavarabaji Competition
Event Start Date : 14/09/2021 Event End Date 14/09/2021
तलवारबाजी प्रतियोगिता में डी.ए.वी. के बच्चों ने लहराया परचम
16वीं हरियाणा राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 - 17 का आयोजन रोहतक के मोरखेड़ी में किया गया। यह प्रतियोगिता 9 से 12 सितंबर को आयोजित की गई । जिसमें डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल जींद के बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्थान प्राप्त किए । आयु वर्ग 14 में मयश ने फाॅयल में एकल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, व टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया । आयुष ने एप्पी में तृतीय, सिद्धार्थ ने फाॅयल में तृतीय व कुमारी जैसमीन ने सेवर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । आयु वर्ग 17 में कुमारी जिया ने एकल प्रतियोगिता सेवर में द्वितीय व टीम में कुमारी जिया व कुमारी जैस्मिन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि बच्चे इसी प्रकार खेलों के प्रति रुचि लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो इनमें से बच्चे अपने देश के लिए खेलेंगे और पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएंगे । इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए डा. विद्यार्थी जी ने बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
