DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Member of Governing Council of HSBTE, Panchkula
Event Start Date : 16/09/2021 Event End Date 16/09/2021

डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को हरियाणा सरकार ने हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है । उनकी यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी । वे तकनीकी शिक्षा बोर्ड की सुप्रीम बॉडी गवर्निंग बॉडी के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे । तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रदेश भर में तकनीकी शिक्षा के प्रचार प्रसार का कार्य करता है जिसमें आई.टी.आई. तथा पोलीटेकनिक इत्यादि का संचालन सम्मिलित है । डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को 42 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव हैI संभवतः वे देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें प्रत्येक प्रकार के शिक्षा संस्थान चलाने का अनुभव है जिनमें लड़कों के गुरुकुल, लड़कियों के गुरुकुल, एडिड स्कूल,कॉलेज, पब्लिक स्कूल, रिहायशी स्कूल तथा विश्वविद्यालय इत्यादि सम्मिलित है । सरकारी स्कूल में पढ़े डॉ. विद्यार्थी ने पी.एच.डी. तथा डि.लिट्. जैसी उच्च उपाधियां प्राप्त की है । वे अनेक स्कूलों के संस्थापक व हरियाणा के 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों के सहयोगी और प्रमोटर रहे हैं । शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी की उल्लेखनीय भूमिका है । एक साहित्यकार के रूप में उनकी दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित तथा सम्मानित हो चुकी है । उनका मानना है कि आगामी युग तकनीकी शिक्षा का युग होगा । भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी तकनीकी शिक्षा आवश्यक है । उनकी नियुक्ति पर जिला के अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक संस्थानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा आशा प्रकट की है कि वह तकनीकी शिक्षा के प्रचार व् प्रसार में रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करेंगे ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓