DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
Haryana State Yogashan Sports Association
Event Start Date : 18/10/2021 Event End Date 18/10/2021

हरियाणा राज्य योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राज्य की योग चैंपियनशिप 20 अक्टूबर 2021 को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट, जींद में होगी । जिसमें हरियाणा के सभी जिलों से चुने हुए विजेता भाग लेंगे । प्रतियोगिता 4 वर्गों में होगी । जिसके लिए चार स्टेज बनाई जाएंगी । जिसमें पहली बार रिदमिक योगा तथा म्यूजिक योगा भी होगा । राज्य स्तर पर चुने गए विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा । यह निर्णय जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जींद की एक बैठक में लिया गया । जिसमें जींद जिला के प्रधान तथा हरियाणा योगासन एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि यह प्रतियोगिता हरियाणा सरकार के अंतर्गत योग आयोग हरियाणा के सहयोग से करवाई जाएगी । प्रतियोगिता की अध्यक्षता भी हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य जी करेंगे तथा उद्घाटन खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नयन जी, आई.पी.एस. द्वारा किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि कमांडेंट सतवीर सिंधु होंगे । प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल तथा सेमीफाइनल ऑनलाइन होगा जिसका उद्घाटन खेल विभाग के अतिरिक्त सचिव के द्वारा किया जाएगा, जो 16 अक्टूबर 2020 को संपन्न होगा । डॉ. जयदीप आर्य जी के अनुसार हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है, जिसे खेल विभाग, भारत सरकार ने विधिवत घोषित किया है । भारत सरकार ने योग को खेल का दर्जा देते हुए योग के खिलाड़ियों को वह सब सुविधाएं देने की घोषणा की है जो अन्य खिलाड़ियों को मिलती हैं । डॉ. विद्यार्थी जी ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वावधान में सभी जिलों में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता हो चुकी है । 20 अक्टूबर 2021 को उसका फाइनल राउंड जींद में होगा, जिसकी तैयारी जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कर ली है । इस एसोसिएशन के चेयरमैन श्री महेश आशरी जी, उपाध्यक्ष श्री राम नारायण, डॉक्टर ध्रुव, सचिव श्री करण देव शास्त्री, श्री अशोक सैनी कोषाध्यक्ष, श्री नवीन टेक्निकल सचिव, श्री अंश संयुक्त सचिव हैं । इन सबने अपने साथियों के साथ बैठक की तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयारियों की कमर कस ली है । पहली बार इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के परिणामों को कंप्यूटराइज्ड किया गया है, जिन्हें दर्शक कहीं से भी देख सकते हैं, जो पल-पल की तस्वीरें प्रसारित करते रहेंगे ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓