DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
JEE Main Advance Result
Event Start Date : 19/10/2021 Event End Date 19/10/2021

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद के छात्र अनुज ने जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 195 हासिल कर अपने परिवार स्कूल व जिले का मान बढ़ाया है और जे.ई.ई. एडवांस में सफलता हासिल कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है । डी.ए.वी. संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने छात्र अनुज की उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऑल इंडिया की परीक्षा में बेहतरीन स्कोर हासिल करना कोई आसान काम नहीं है ,यह बच्चे की निरंतर मेहनत का नतीजा है कि आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है और अपने माता-पिता ,स्कूल व जींद शहर के लिए गर्व की बात है ।अनुज के 195 रैंक प्राप्त करने पर डी.ए.वी. विद्यालय का स्टाफ, बच्चे का पूरा परिवार बहुत खुश है । छात्र अनुज की माता को परीक्षा परिणाम पता चला तो अपने बेटे अनुज की उपलब्धि की खुशी जाहिर करने के लिए डी.ए.वी. स्कूल में दौड़ी चली आई और मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ.विद्यार्थी जी और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया । डॉ. विद्यार्थी जी ने इस उपलब्धि पर छात्र अनुज और माताजी का तहदिल से स्वागत किया और ढेरों बधाई देकर उनको सम्मानित किया और बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना की

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓