International Yog Diwas - 2022
Event Start Date : 26/04/2022 Event End Date 28/04/2022
जींद में राज्य स्तर पर 3 दिन का योग शिविर लगाया जाएगा यह जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल जींद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चंद्र जी ने दी डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी की अध्यक्षता में 3 दिन का “योग प्रोटोकॉल शिविर” का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह में हरियाणा योगायोग के अधिकारी उपस्थित रहे I डॉ. हरीश चंद्र जी ने बताया की मई मास में चार स्थानों पर हरियाणा सरकार की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जींद, पंचकूला, हिसार तथा झज्जर को सम्मिलित किया गया है I इसका आयोजन 20, 21, 22 मई को डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद के प्रांगण में होगा, जिसमें खेल विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, हरियाणा योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार, ब्रह्माकुमारी, पतंजलि, भारत स्वाभिमान, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, आर्ट ऑफ लिविंग इत्यादि संस्थाओं की ओर से आयोजन किया जाएगा I कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष विभाग के जिला प्रमुख डॉ. दिलबाग सिंह ने की उन्होंने कहा की योग के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा आयुष विभाग सरकार के निर्देशानुसार पूर्ण सहयोग करेगा I आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गोविंदा के सुझाव पर इस तीन दिवसीय शिविर के लिए एक कमेटी का गठन किया गया I पतंजलि के श्री राम नारायण आर्य के सुझाव पर सभी उपस्थित सदस्यों ने डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को समिति का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया तथा संकल्प किया कि वे उनके निर्देशन में समस्त कार्य करेंगे I जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन करते हुए श्री राम नारायण आर्य को संयोजक, हरियाणा बाल आयोग के सदस्य श्री नरेश जागलान, आर्य समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा जी, ब्रह्मकुमारी रोशनी जी, श्री सूर्य देव आर्य, गुरुकुल पांडू पिंडारा श्री राजेश वत्स, रामनगर से हीरालाल आर्य, टीओटी श्री वीरेंद्र आर्य, श्री अशोक सैनी, पूनम अहलावत आदि को समिति का सदस्य बनाया गया है I डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि वह शहर की सभी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व इस समिति में करेंगे और शीघ्र ही समिति का विस्तार कर दिया जाएगा I उपस्थित सभी सदस्यों ने सुझाव दिया कि योग शिविर को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए स्वामी रामदेव जी को आमंत्रित किया जाए तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए I यह शिविर प्रातः काल चलेगा जिसका समस्त संचालन हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य करेंगे I इस अवधि में जींद जेल में तथा विश्वविद्यालय में भी चेयरमैन द्वारा योग कक्षाओं को संबोधित किया जाएगा I हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस शिविर में योग करने के लिए 5000 लोगों का लक्ष्य रखा गया है जो एक साथ मिलकर योगासन करेंगे I डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I यह योग शिविर उसी कड़ी का एक अंग है तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लोकप्रिय बनाने का प्रयास है I

