DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
MEGA YOG SHIVIR
Event Start Date : 21/05/2022 Event End Date 22/05/2022

डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद में “मेगा योगा शिविर” का आयोजन 21-22 मई 2022 को होगा जिसकी अध्यक्षता दोनों दिन हरियाणा योगायोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य करेंगे तथा जींद के सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमित कुमार जी विशिष्ट अतिथि होंगे व हरियाणा योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी यह जानकारी हरियाणा योगायोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चंद्र जी ने दी जो पंचकूला से विशेष रुप से “मेगा योग शिविर” की तैयारियों के लिए अपनी टीम के साथ जींद में प्रवास कर रहे हैं । उन्होंने शहर की सामाजिक संस्था पतंजलि, स्वाभिमान भारत, योग एसोसिएशन, आयुष विभाग, धर्म संस्थानम, बाल शौर्य सम्मान समिति सहित अनेक संस्थाओं की मीटिंग की तथा सब को संस्थागत जिम्मेदारियां दी गई । इस शिविर में 2000 से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है । सबके लिए हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य नाश्ते का प्रबंध किया गया है । इस कार्यक्रम में खेल विभाग शिक्षा विभाग पुलिस विभाग आयुष विभाग सहित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के छात्र एन.सी.सी., एन.एस.एस., भारत स्काउट और गाइड, व्यामशाला तथा डीएवी पुलिस सुप्रीम स्कूल, अग्रसेन स्कूल व शहर की सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है । भारतीय जनता पार्टी जन नायक पार्टी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है । 22 मई को जींद के विधायक श्री कृष्ण चंद मिड्ढा जी “मुख्य अतिथि” के रूप में भाग लेकर शिविर के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण करेंगे । शिविर का संचालन श्रीमती रश्मि विद्यार्थी करेंगे । उन्होंने बताया की विभिन्न स्कूलों की योग की टीमें भी इसमें भाग लेंगी और यही टीम हरियाणा ओलंपियाड में भी भाग लेंगी । डॉ. हरीश चन्द्र ने कहा कि “खेलो इंडिया” की मेजबानी हरियाणा कर रहा है, जिसमें योग एसोसिएशन की ओर से 20 से 26 मई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तैयारी शिविर लगाया जाएगा । उन्होंने बताया की हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन 2 दिन जींद में रहेंगे । वह गुरुकुल पिल्लूखेड़ा, व्यामशाला उचाना सहित अनेक स्थानों पर अपना उद्बोधन देंगे ।
 
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓