DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
SELECTED FOR COMMONWEALTH GAMES
Event Start Date : 14/07/2022 Event End Date 14/07/2022

दिनांक 9 अगस्त से 20 अगस्त तक होने वाली कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए विद्यालय की छात्रा जिया का चयन हुआ ! बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल जींद की 12वीं कक्षा की छात्रा जिया ने दिनांक 3 से 4 जुलाई तक उड़ीसा में तलवारबाजी की अंडर-17 की ट्रायल में भाग लिया व अपने विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करते हुए इस ट्रायल में पांचवां स्थान प्राप्त कर दिनांक 9 अगस्त से 20 अगस्त तक होने वाली तलवारबाजी कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप लंदन के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है, जिसके लिए विद्यालय प्रांगण में एक माह के अवकाश के दौरान समर कैंप लगाया गया और विद्यालय के लगभग 75 छात्रों ने इस कैंप का फायदा उठाया I जिस कैंप के लगने से विद्यालय की छात्रा जिया ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार राज्य व प्रदेश का नाम रोशन किया I इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ने विद्यालय की छात्रा व कोच कुमारी वीणा के साथ-साथ समस्त परिवार को शुभकामनाएं दी और खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की I

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : [email protected]
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓