आर्य युवा समाज हरियाणा के तत्वावधान में डीएवी संस्थान जींद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मातृशक्ति तिरंगा यात्रा बड़े जोश खरोश के साथ 175 भारत माता की बेटियों द्वारा निकाली गई जिसका उद्घाटन श्री रमेश कौशिक संसद सदस्य द्वारा किया गया उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल जींद को ₹500000 देने की घोषणा की तथा डीएवी जींद की खुले दिल से प्रशंसा की इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री राजन चिल्लाना हरियाणा सरकार के चेयरमैन श्री ओपी पहल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रधान श्री अमरनाथ राणा श्री कर्मवीर सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों में मातृशक्ति की यात्रा को सलाम किया श्रीमती रश्मि विद्यार्थी श्री राजेश कुमार डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नेभी सहयोग प्रदान किया एनसीसी और स्काउट के छात्रों ने बीके 75 दीपक जलाकर अमृत महोत्सव मनाया तथा हो रही है रंगीन आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम। परमपिता परमात्मा ने यात्रा के दौरान बारिश को रोककर अपना आशीर्वाद दिया अब मध्य रात्रि ठीक उस समय जब आजादी के बाद पहली बार तिरंगा लहराया गया हम भी उसी समय 12:00 बजे तिरंगा फहराएंगे आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद
D.A.V. Centenary Public School, Urban Estate, Jind-126102 (Haryana) E-mail : davpsj@davjind.net.in Tel. No. Office : 01681-247506