URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)
 
Event Detail  
NATIONAL LEVEL KALCHURI GOURAV SAMMAN
Event Start Date : 28/08/2022 Event End Date 28/08/2022

डीएवी संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक तथा हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सदस्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को “अहलूवालिया कलाल महासभा” ने राष्ट्रीय स्तर पर “कलचुरी गौरव” के सम्मान से नवाजा है । यह सम्मान उन्हें उनकी जीवन पर्यंत बहुमूल्य सेवाओं के उपलक्ष में दिया गया है तथा यह घोषित किया गया है कि वे अहलूवालिया कलाल समाज के गौरव हैं, जिन्होंने देश और जाति का गौरव बनाया है । यह सम्मान दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिया गया । देश में केवल छह लोगों को दिया गया है जिनका चुनाव राष्ट्रीय स्तर की कमेटी द्वारा किया गया । इसकी घोषणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर भाई पटेल अहमदाबाद निवासी द्वारा की गई । यह सम्मान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधायक श्री तारकेश्वर सिंह जी द्वारा दिया गया । समारोह में भारत भर के सभी प्रांतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें नेपाल से आए हुए प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए । महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री किशोर भगत ने बताया कि महासभा ने देशभर में चुने हुए व्यक्तियों को संगठित करने का संकल्प लिया है तथा जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । इस मौके पर वृंदावन उत्तर प्रदेश के संत श्री हरि दास जी को कलचुरी रतन सम्मान दिया गया । भोपाल से श्री जयनगर चौकसे, और श्री बनवारी लाल चौकसे उज्जैन से, श्री नानासाहेब छत्तीसगढ़ से, पियूष जयसवाल झांसी से, निहाल चंद शिवहरे बिहार से, श्री परशुराम प्रसाद उत्तर प्रदेश से, हर्षिता जयसवाल हरियाणा से, श्री मुकेश वालिया भोपाल से, श्री प्रकाश मालवीय राजस्थान से, नवीन प्रकाश जयसवाल दिल्ली से, अरविंद कुमार भगत तथा हरिशंकर शिवहरे ग्वालियर मध्य प्रदेश से सहित बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । श्री रूपेंद्र वालिया, श्री नवीन वालिया, श्री कपूरचंद वालिया, श्री सुरेश कुमार सहित रमेश वालिया ने हरियाणा से प्रतिनिधित्व किया । डॉ. विद्यार्थी के सम्मानित होने पर हरियाणा तथा हरियाणा से बाहर के विभिन्न लोगों ने बधाई देकर अपने शुभकामनाएं प्रकट की है, जिनमें डी.ए.वी. कमेटी के सचिव श्री एम.सी. शर्मा, प्रिंसिपल रमन शर्मा, प्रिंसिपल नीरज शर्मा, प्रिंसिपल अनीता शर्मा, श्री संजय पवार, डॉ. जितेंद्र शर्मा, श्री वीरेंद्र लाठर ने बधाई दी है ।

Contact Us ↓
 



D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506

Location Map ↓