URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)
 
Event Detail  
JEE ADVANCE RESULT 2022
Event Start Date : 12/09/2022 Event End Date 12/09/2022

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अर्बन स्टेट जींद के छात्र यशवर्धन ने जे.ई.ई. एडवांस में 182 अंक प्राप्त कर जींद में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है जिसका पूरे देश में 687 वां रैंक है । इस प्रकार इस छात्र ने सफलता का एक नया इतिहास लिखा है । इसके पिता श्री प्रदीप मलिक बी.एस.एन.एल में कार्यरत हैं । स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने यशवर्धन को मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके पिता को और पारिवारिक जनों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि किस प्रकार से छात्र न केवल स्कूल का बल्कि सारे शहर का गौरव होते हैं और ऐसी उपलब्धियों से देश का गौरव बढ़ता है । उन्होंने आशा प्रकट की कि इस छात्र को शीघ्र ही देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थान में प्रवेश मिलेगा जिससे और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी । इस प्रकार डी.ए.वी. अपनी योग्यतम सेवाओं के लिए जाना जाता है । डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद एक ऐसा स्कूल है जिसके सैकड़ों विद्यार्थी मेरिट में स्थान प्राप्त कर उच्च पदों पर सेवारत हैं । स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर ने यशवर्धन की सफलता पर उसे बधाई

 

दी है ।

 

Contact Us ↓
 



D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506

Location Map ↓