DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
HARYANA DAY CELEBRATION
Event Start Date : 01/11/2022 Event End Date 01/11/2022

मैं घूम- घूम देखूंगी सारा हरियाणा, ईसा एंडी म्हारा हरियाणा, हम हरियाणा की छोरी सा आदि प्रचलित गीतों पर नृत्य द्वारा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में आज हरियाणा दिवस धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा की स्थापना 1 नवम्बर 1966 में हुई थी | आज हम 52 वां हरियाणा स्थापना दिवस मना रहे हैं । हर वर्ष 1 नवंबर को हरियाणा में हरियाणा दिवस बड़े ही उत्साह और हर्ष से मनाया जाता है | हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों ने हरियाणवी नृत्य ,गीतों, कविताओं, रागनियों द्वारा सबका मन मोह लिया । जैसे हमारा हरियाणा हर जगह धूम मचा रहा है वैसे ही बच्चों ने स्कूल में अपने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा हरियाणा का वर्णन करते हुए धूम मचा दी। ऐसा रोमांच भरा वर्णन बच्चों द्वारा किया गया जिसे देखकर सभी का मन गदगद हो उठा। इस पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,जीन्द के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहा कि हरियाणा का आदमी हर जगह पसंद किया जाता है। जींद को हरियाणा का हृदय कहा जाता है। हरियाणावीं खान-पान और संस्कृति की अपनी अलग पहचान है। यहां दूध-दही का खानपान है। हरियाणा के लोगों को मजबूत माना जाता है। यहाँ के पुरुष जहाँ पहनावे में ज्यादातर धोती, गोल बाहों का पुराने रिवाज का कुर्ता, कमीज, पगड़ी पहनते हैं, वहीं महिलाएं घाघरा, अंगिया, समीज, सलवार-कुर्ता, कढ़ाई किया हुआ ओढ़ना पहनना पसंद करती हैं। उन्होंने हरियाणवी वेश-भूषा, खानपान, बोली को बहुत अच्छा बताया। हरियाणवी खानपान सबसे बेहतर है जो पौष्टिक के साथ-साथ संतुलित भी है। इस दिन अलग-अलग जगह रक्त-दान शिविर भी लगाए जाते हैं | हरियाणा के सभी राज्य परिसरों और इमारतों को सजाया जाता है | इस दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जातीं हैं और लोग उत्साहपूर्वक उनमे भाग भी लेते हैं |डॉ. विद्यार्थी जी ने बच्चों को स्वामी दयानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । जिन्होंने हरियाणा के उद्धार के लिए स्त्री शिक्षा पर जोर दिया क्योंकि स्त्री शिक्षा से दो परिवार शिक्षित होते हैं। शिक्षा प्राप्त करने से समाज का उद्धार होता है । शिक्षा प्राप्त करने से लोगों के मन व दिमाग से अंधविश्वास भी दूर होता है। 'मत ना मारे मां गर्भ म' भ्रूण हत्या के खिलाफ बच्चे ने नृत्य द्वारा समाज में फैली बुराई पर कटाक्ष किया। हरियाणा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को डॉ. विद्यार्थी जी ने नकद राशि व पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत किया तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की व उनका उत्साहवर्धन भी किया। राष्ट्रिय एकता दिवस प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है । राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने के लिए आज डी. ए. वी. स्कूल जींद के बच्चों द्वारा एक रैली भी निकाली गई । इस रैली में बच्चों द्वारा देश -प्रेम का उद्घोष किया गया। डॉ. विद्यार्थी जी समेत स्कूल के सभी अध्यापकों व बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा भी ली गई ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓