DAV NATIONAL SPORTS (ZONAL LEVEL)
Event Start Date : 06/11/2022 Event End Date 08/11/2022
प्रत्येक मनुष्य को तन से तंदुरुस्त और मन से शुद्ध होना चाहिए यह उद्गार डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्टिस प्रीतम पाल जी ने डी.ए.वी. स्टेट जोनल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कहे। हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस प्रीतम पाल जी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल अर्बन स्टेट जींद में आयोजित जोनल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए व्यक्ति के विकास के लिए खेलों को अनिवार्य बताया। खेल आपसी सद्भावना सहयोग तथा समाज सेवा के लिए अनिवार्य स्वरूप है। व्यक्तित्व तभी खेल सकता है जब उसका शरीर सुदृढ़ हो और मन निर्मल हो । इनकी निर्मलता बनाए रखने के लिए खेलों में निरंतरता जरूरी है । उन्होंने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा प्रसन्नता प्रकट की और कहा कि जींद जैसी जगह में से दर्जनों राष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा होना जींद की महत्व को दर्शाता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डी.ए.वी. कालेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष ब्रिगेडियर ए.के. अदलखा जी ने खेलों में डी.ए.वी. के योगदान को स्पष्ट करते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा और साक्षी मलिक तथा यूज़वेंद्र चहल डी.ए.वी.की संतान है। डी.ए.वी. ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अनेक खिलाड़ियों को जन्म दिया है । डी.ए.वी .संस्थाओं के निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी जी ने खेलों के लिए जींद को उपजाऊ क्षेत्र बताया है । उन्होंने कहा कि कुश्ती, बॉक्सिंग ,कबड्डी इत्यादि खेलों के लिए जींद के बच्चों में भारी उत्साह पाया जाता है । यदि इन्हें उचित सुविधाएं मिले तो थोड़े समय के प्रशिक्षण में जींद के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकते हैं। इस मौके पर जींद के उन नागरिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने भारत स्काउट और गाइड के कैंप में निस्वार्थ भाव से सेवा की । भारत स्काउट और गाइड की डी.ए.वी. जॉन की सचिव श्रीमती सुजाता शर्मा ने भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि जस्टिस प्रीतम पाल और ब्रिगेडियर ए.के. अदलखा जी को स्काउट बैज और स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। यह स्काउट के लिए ही नहीं खेलों के लिए भी आदर्श दिन रहा। 3 दिन चलने वाले इन खेलों में समस्त हरियाणा के 48 डी.ए.वी. स्कूलों के 700 छात्र भाग ले रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर डी.ए.वी. स्कूलों के अनेक प्राचार्य उपस्थित थे। जिसमें से कुछ खेलों की प्रतियोगिताएं गत दिवस संपन्न हुई जिसमें जिसके परिणाम इस प्रकार हैं-
खो-खो खेल में लड़कों में प्रथम स्थान पर एम. एल .एस .डी .ए. वी. पब्लिक स्कूल नारनौल तथा द्वितीय स्थान पर हंसराज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पंचकूला रहा । वहीं लड़कियों में प्रथम स्थान पर एम. एल. एस. डी. ए. वी. नारनौल और द्वितीय स्थान पर डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल असंध ने अपना वर्चस्व स्थापित किया। कुश्ती में अलग-अलग भार में प्रथम स्थान पर लड़कों में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, रतिया ने स्वर्ण पर अपना अधिकार जमाया तथा तथा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद के चैतन्य, अमरजीत डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ,सफीदों डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जींद के निखिल,हिमांशु ,आदित्य, अजय, दुष्यंत ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में प्रथम स्थान पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद की दिव्या, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जींद अलैक्षा, दीपिका,आरती डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पानीपत की सौम्या, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, हिसार की निशू, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, करनाल की सारा सिंधु ,डी.ए.वी .पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन की तमन्ना रही।