SCIENCE EXHIBITION
Event Start Date : 18/11/2022 Event End Date 18/11/2022
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के बच्चों द्वारा तैयार गाय के गोबर से तैयार किए गए उत्पादों ने दिल्ली की राष्ट्रीय शिक्षा प्रदर्शनी में धूम मचा दी है, जिसकी भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी प्रशंसा की है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, दिल्ली में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आत्मनिर्भर भारत के आधार पर तीन दिवसीय शिक्षा प्रदर्शनी और कार्यशाला चल रही है जिसके पहले दिन प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत के कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस प्रदर्शनी में देश के संतालीस बड़े-बड़े विश्वविद्यालय तथा स्कूलों ने शिक्षा में नवाचार पर प्रदर्शनी आयोजित की है, जिसके लिए गहन छानबीन हुई है। इसमें डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद की प्रदर्शनी को चुना गया है इस प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चे द्वारा तैयार किये गए कागज के आभूषण बहुत लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं तो वहीं बच्चों द्वारा तैयार गाय के गोबर से तैयार हवन कुंड, वातावरण शोधक यंत्र, धूप, दीपक तथा सजावटी सामान की भी लोगों ने सराहना की है। मिट्टी से तैयार सिंधु घाटी की सभ्यता के अवशेषों की प्रति-कृतियां आकर्षण का केंद्र रही हैं जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट रही है तथा लोग सामान खरीदने को उतावले हैं। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि यह बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर पहला कदम है और इस प्रकार का देश का यह पहला विद्यालय है जो बच्चों को पढ़ते-पढ़ते रोजगार व धन उपार्जन करवाने का प्रयास कर रहा है और डॉ. विद्यार्थी ने कहा कि बच्चों को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाना है । भारत के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में दी गई प्रस्तुति की सभी ने सराहना की है। पूसा इंस्टिट्यूट के सभागार में उपस्थित हजारों की संख्या में देश भर से आए शिक्षाविदों ने जब डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी का भाषण सुना तो काफी देर तक लोग गौ माता की जय और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे जिससे यह प्रकट होता है कि डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी द्वारा उठाया गया यह कदम शीघ्र ही देश भर में लोकप्रियता प्राप्त करेगा । डी.ए.वी.स्कूल,जींद के इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के नेतृत्व में श्रीमती अर्चना शर्मा, श्री मती अनू बूरा, श्री अशोक कुमार व दो छात्रों लक्षित और उज्ज्वल ने भाग लिया है।


