Sports Day
Event Start Date : 05/12/2022 Event End Date 10/12/2022
डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के खेलों में हिस्सा लेकर छोटे बच्चों द्वारा खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया । डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने खेल प्रतियोगिता से होने वाले कई फायदे बताएं । खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसी अवसर पर छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। खेल दिवस के अवसर पर कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज खेल उत्सव में 50 मीटर दौड़, थ्री लेग रेस, फ्रोग रेस, स्पून लेमन रेस में सभी बच्चों ने भरपूर उत्साह के साथ अपनी प्रतिभागिता को दर्शाया। खेलों से बच्चों का भरपूर मनोरंजन होता है, बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है । खेल के माध्यम से सम्मान, प्रतिष्ठा तथा उन्नति के शिखर पर पहुंचा जा सकता है, जिसकी शुरुआत इसी उम्र में हो जाती है । उन्होंने बच्चों के खेलों की व बच्चों की ऊर्जा शक्ति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। छात्रों को स्वावलंबी बनाने में तथा उनके चौमुखी विकास के लिए डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम का समापन डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी के उत्साहवर्धन भाषण और श्रीमती रश्मि विद्यार्थी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को रजत पदक व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कांस्य पदक पहनाकर पुरस्कृत करके किया गया । तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । छोटे-छोटे बच्चों का खेल दिवस बेहद सफल और उद्देश्यपूर्ण रहा।




