MATHS ACTIVITIES
Event Start Date : 22/12/2022 Event End Date 22/12/2022
गणित विशेषज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद में गणित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गणित प्रतियोगिताएं कक्षा तीसरी से पांचवी तथा कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों में करवाई गई। डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने रामानुजन के विषय में बताया कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। रामानुजन गणित के सवाल ऐसे हल करते थे जैसे फार्मूलों के साथ खेल रहे हो। वह अपनी उम्र से बड़े व अपनी कक्षा से बड़ी कक्षाओं के बच्चों को गणित विषय पढ़ाते थे। उन्होंने बहुत ही कम समय में उपलब्धि प्राप्त कर ली थी। विद्यार्थी जी ने बच्चों को गणित विशेषज्ञों व उनके योगदान के बारे में बताया। गणित की महत्ता हमारे जीवन में क्या है तथा गणित को रुचिकर विषय कैसे बनाया जा सकता है के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा की गणित प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान पर रहे सी. आर. रॉय टीम के बच्चे मानवी, सिद्धांत, ईशान, अर्नव व तनवीर, द्वितीय स्थान पर श्रीनिवास रामानुजन टीम के बच्चे राधा, अर्नव,हर्षवीर ,एकांश, अजितेश, तृतीय स्थान पर ब्रह्मगुप्ता टीम के बच्चे आद्विका ,विनय, ,वासु, युग, शौर्य तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए आर्यभट्ट टीम के बच्चे मिश्का, नुकुल, खुशी, वैदिक, रूद्र रहे। कक्षा तीसरी से पांचवी की प्रतियोगिता में परिभाषा राउंड ,सूत्र राउंड, समस्या समाधान ग्राउंड व रैपिड फायर राउंड हुए । जिनको सभी बच्चों ने मनोरंजन के साथ खेला। रामानुजन जन्म दिवस के अवसर पर कक्षा तीसरी से आठवीं के बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाएं जिन्हें प्रदर्शित किया गया तथा साथ ही कक्षा में गणित विषय से संबंधित खेल भी खेले। कक्षा छठी से आठवीं की प्रतियोगिता में जर्नल राउंड, न्यूमैरिकल राउंड, क्रियाकलाप राउंड और रैपिड फायर राउंड हुए। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ सभी सवालों के जवाब दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायथागोरस टीम के बच्चे समीक्षा, राघव, विनीत, द्वितीय स्थान पर रामानुजन टीम के बच्चे केशव, विहान, नितिन, तृतीय स्थान पर आर्यभट्ट टीम के बच्चे लविश, देवाशीष, मिकुल तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए भास्कर टीम के बच्चे अंश, सनवी ,आर्यन रहे। श्री प्रवीन, श्री जसवीर, श्रीमती मंजू परुथी, श्रीमती सविता सांगवान, श्रीमती मधु भोला, श्रीमती गीता नंदवाल, श्रीमती अंकिता नारा, श्रीमती पूजा पटवा, श्रीमती मोनिका खुराना आदि ने प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक करवाया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे सभी बच्चों को डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया तथा उनका हौसला भी बढ़ाया।
