DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
BABY SHOW
Event Start Date : 29/01/2023 Event End Date 29/01/2023

डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद में एक मस्ती भरे बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जींद की महिलाओं ने समा बांधा। उन्होंने नए- नए गीतों पर नृत्य करके माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में माताएं अपने नन्हे- मुन्ने बच्चों के साथ नृत्य करती हुई व कैटवॉक करती हुई बहुत सुंदर लग रही थी। एक माता ने अपने दो जुड़वा बच्चों के साथ कैटवॉक कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । विद्यालय में लगी रेलगाड़ी पर सैर कर बच्चों ने बहुत आनंद प्राप्त किया। डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद में हुए “बेबी शो” कार्यक्रम में बाहर के लगभग 500 लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूलों के निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहा इसी साल से डी.ए.वी विद्यालय में नर्सरी कक्षा भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे नेशनल में किसी भी खेल में पदक लेकर आएंगे उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि का पुष्पवर्षा कर स्वागत कर के की गई । मुख्य अतिथि कलीराम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल,सफीदों की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि विद्यार्थी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद के निदेशक महोदय डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी व श्रीमती रश्मि विद्यार्थी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रेरित और उत्साहित किया। श्रीमती रश्मि विद्यार्थी ने कहा कि डी.ए.वी.शताब्दी पब्लिक स्कूल वह विद्यालय है, जहां बच्चों का मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास होता है । बच्चों की जो मजबूत नींव बचपन में बनती है, वह भविष्य में बच्चों को उतना ही मजबूत व सफल बनाती है। बचपन बड़ा अमीर होता है, उनकी मुस्कान में वह ताकत व खूबी है ,जो हर प्रकार की थकान को दूर कर देती है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। नन्हें मुन्नों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार अवसर था। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया। 2 से 7 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। नन्हें फरिश्ते रंग-बिरंगे परिधानों में आए। उन्होंने बेस्ट डांसर, बेस्ट आर्टिस्ट, एक्टिव बेबी, हेल्दी बेबी और अपनी मां के साथ रैंप वॉक जैसी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई रोमांचक और मजेदार प्रेमपूर्ण प्रतियोगिताएं और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां थीं। कार्यक्रम की सबसे दिलचस्प बेबी रैंप वॉक प्रतियोगिता थी । जिसमें बच्चे अपनी मां के साथ चलने वाले उत्साहित और समान कपड़े पहनाए हुए दिखाई दिए। सभी दर्शक मंत्रमुग्ध थे। प्राचार्य डॉ. विद्यार्थी ने विजेताओं को अलग अलग अच्छे पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को पदक प्रदान किए। जिन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई ,उनमें से निम्नलिखित प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा :
हेल्दी बेबी शो में अभिनंदन, दित्वी, यशजोत, देवाक्षी
बेस्ट डांसर में हिनल और हितार्थ, पूर्वी, समायन, स्पर्श, हिमाक्षी
एक्टिव बेबी शो में नंदीश, अवल, रौनक, त्रिपगुन, आदविक
रैंप वॉक में बच्चों सहित श्रीमती ज्योति, श्रीमती मेघा , श्रीमती रेनू
सांत्वना पुरस्कार के लिए श्रीमती अनु को चुना गया।
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓