DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
AWARDED SCOUT AND GUIDE CERTIFICATES
Event Start Date : 17/04/2023 Event End Date 17/04/2023

भारत स्काउट और गाइड से बच्चे अनुशासन, स्वावलंबन तथा सेवा की भावना सीखते हैं" यह उद्गार भारत स्काउट गाइड के डी.ए.वी. कमिश्नर डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी ने डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद के कब बुलबुल छात्रों के अंबाला कैंट से लौटने पर प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में डीएवी की संस्थाओं, डी.ए.वी. पुलिस, डी.ए.वी. सफीदों, डी.ए.वी. टोहाना, डी.ए.वी. रतिया आदि से 70 छात्रों ने भाग लिया। हरियाणा राज्य भारत स्काऊट एंड गाइड के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण संस्थान अंबाला कैंट में राज्यस्तरीय चतुर्थ चरण कब प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर महावीर प्रसाद व विजेंद्र सिंह ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई। शिविर में जिला कमिश्नर डी ए वी ज़ोन डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी जी के दिशानिर्देशन में ज़ोन के 68 बच्चो ने अपने - अपने विद्यालय के कब मास्टर के नेतृत्व में भाग लिया। व विभिन्न प्रकार की अलग अलग गतिविधियों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।कैम्प के समापन पर उनको एस.टी.सी. लक्ष्मी सिंह वर्मा व श्री अनिल कौशिक जी व विनोद बंसल एस.ओ.सी. द्वारा बच्चों व अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व विद्यालय के लिए स्मृति चिन्ह भी दिया गया। डॉ. विद्यार्थी जी ने बताया कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को लड़के कब व लड़कियों को बुलबुल के नाम से जाना जाता है, जिनको हर दिन भलाई के 2 कार्य करने होते हैं। स्काऊट अच्छे कार्य करने का हमेशा प्रयास करता है। इसमें बच्चा कब के नियम सीखता है, इस ट्रेनिंग में मोगली की कहानी सबसे प्रमुख है, जिसे बच्चे बड़े चाव से सुनते है व मोगली जैसा बनने का प्रयास करते हैं। कब मास्टर द्वारा ट्रेंड किए गए कब्स गोल्डन ऐरो आवर्ड के लिए सक्षम हो जाते हैं। उन्होंने बताया हम भी अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्काऊटस से जोड़ने का प्रयास करते हैं , ताकि बच्चे किसी भी विशेष परिस्थितियों का सामना करने के काबिल बने व समाज में एक अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करें। विद्यालय पहुँचने पर डॉ. विद्यार्थी जी ने कब बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व अपना शुभाशीष प्रदान किया।

 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓