पुस्तकें व्यक्ति की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं इसलिए जब भी मौका मिले हमें पुस्तकें पढ़नी चाहिए पुस्तके हमें वह सब ज्ञान देती हैं जिसकी हमें जरूरत होती है यह उद्गार डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित पुस्तक मेला के उद्घाटन के अवसर पर प्रकट किए । उन्होंने कहा कि बच्चों के दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए तथा ज्ञानार्जन के लिए स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें स्कॉलर इंडिया के द्वारा विभिन्न प्रकाशकों की अंग्रेजी और हिंदी की पुस्तकें प्रदर्शित किए हैं । यह मेला 3 दिन तक चलेगा जिसका उद्घाटन आज किया गया है । इस मेले के द्वारा बच्चे अपने लिए पुस्तकें भी ले सकते हैं । ज्ञातव्य है कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जींद में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई है जिसके अंदर लगभग दो लाख से अधिक पुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध है । जिसमें हर विषय को कवर किया गया है । पुस्तकों के प्रति प्रेम बढ़ाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है । क्योंकि आजकल लोगों की पढ़ने-पढ़ाने में रूचि कम हो गई है । बिना पढ़े हमें कोई ज्ञान नहीं मिल सकता । अज्ञानता को मिटाने का सबसे बड़ा उपाय पुस्तकों का पढ़ना है। मन की उदासी को दूर करने के लिए तथा प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए पुस्तकों से दोस्ती सबसे अच्छी आदत है। इस मौके पर श्री विजय पाल जी, श्रीमती रूबी, श्री राम अवतार पुस्तकालय अध्यक्ष तथा श्रीमती मंजू, श्री जसवीर सिंह और श्री प्रवीन कुमार उपस्थित थे । बच्चों ने सारा दिन पुस्तक मेले में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा और अधिक पुस्तकें लाने की मांग की गई । बच्चों ने कहा कि ऐसे पुस्तक मेले समय-समय पर स्कूल में लगाए जाने चाहिए ।
D.A.V. Centenary Public School, Urban Estate, Jind-126102 (Haryana) E-mail : davpsj@davjind.net.in Tel. No. Office : 01681-247506