DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
JEE MAIN RESULT SESSION 2
Event Start Date : 29/04/2023 Event End Date 29/04/2023

राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग परीक्षा JEE Mains में डीएवी स्कूल ने लहराया परचम-डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी
डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तहलका मचाया।
डीएवी स्कूल अर्बन एस्टेट जींद हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता है।29 अप्रैल 2023 , शनिवार को जैसे ही जेईई मेंस की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो डीएवी स्कूल में खुशी का माहौल बन गया डीएवी स्कूल अर्बन एस्टेट जींद के विद्यार्थियों ने एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की JEE Mains इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिनमें मुख्य रूप से विद्यालय की छात्रा खुशी ने 99.43, अरमान ने 97.86, सार्थक 96.25 , जतिन ने 95.87
माधव ने 92, आर्यन ने 91.36, रिज़ुल ने 91, जॉनसी ने 89.15, वैभव सैनी 84.44 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय व जींद शहर का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जींद का डीएवी स्कूल एक सर्वश्रेष्ठ स्कूल है जिसके विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं इस विद्यालय के हजारों विद्यार्थी आज देश के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो,इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो, देश सेवा के लिए सेना अथवा समाज सेवा की बात हो हर क्षेत्र में इस विद्यालय के विद्यार्थी सबसे आगे हैं। हजारों डॉक्टर,इंजीनियर,मेजर,जनरल ,कर्नल, साइंटिस्ट, आईएएस ,आईपीएस, एचसीएस व अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस विद्यालय ने देश के लिए तैयार किए हैं।छात्रों ने बताया कि यह सब विद्या लय के प्राचार्य डॉ धर्मदेव विद्यार्थी जी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है जो समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत उन्हें कैरियर से संबंधित दिशा निर्देश देते रहते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं। विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग के लिए विद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मदेव विद्यार्थी जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सुपरवाइजर श्री विजय पाल सिंह, श्री जसबीर मलिक, श्री प्रवीण कुमार, श्रीमती मंजू परुथी,विज्ञान संकाय के सभी अध्यापको सहित स्टाफ के सभी सदस्यों ने बधाई दी
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓