DAV CENTENARY PUBLIC SCHOOL

URBAN ESTATE, JIND 126102 (HARYANA)

Event Detail  
X AND XII RESULT 2022-23
Event Start Date : 12/05/2023 Event End Date 12/05/2023

केंद्रीय केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय बोर्ड का दसवीं कक्षा का और बारहवीं कक्षा के एक साथ परिणाम आने पर सीबीएससी के जिला कोऑर्डिनेटर धर्मदेव विद्यार्थी ने सीबीएसई को बधाई देते हुए सीबीएससी की एक उपलब्धि बताया है कि पहली बार इतनी जल्दी एक साथ दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम देकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य किया है । उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल, जींद के परीक्षा परिणाम को शानदार बताते हुए कहा कि पहली बार दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है । फेल होना तो दूर की बात किसी की कंपार्टमेंट भी नहीं आई है। इसके लिए उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा में अंजलि और दिशिता ने 98% अंक प्राप्त किया तथा 22 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 84 है । 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 151 है तथा 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 227 है । 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 275 और कुल संख्या 315 ने परीक्षा उत्तीर्ण कर रिकॉर्ड कायम किया है । जिसमें आईटी में 100% अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 17 है तो सामाजिक अध्ययन में 100% अंक प्राप्त करने वाले 4 छात्र हैं । डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, जींद सीबीएसई कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मदेव विद्यार्थी जी ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी अभिभावकों,विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की कॉमर्स संकाय की छात्रा जिया ने 97.2, केशव 96.8, अर्णव 96.4, जतिन 94 वहीं विज्ञान संकाय में नॉन मेडिकल के निशांत ने 94.8 ,रवि 94, अरमान 93.4, रितिका 93.4 व विज्ञान संकाय मेडिकल में अंशिका 93.2, इप्सिता 92.8 ,कार्तिक ने 91.8 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । विद्यालय के 35 छात्रों ने 90% से अधिक , 70 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक , 102 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए 132 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक व 168 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। म्यूजिक, आईटी व बिजनेस स्टडी में 12 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अकाउंट्स में 2 विद्यार्थियों ने 99, फिजिकल और इंग्लिश में 7 विद्यार्थियों ने 98, मैथ और इको में 2 विद्यार्थियों ने स्थान में 97, फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 16 विद्यार्थियों ने 95 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी जी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया प्राचार्य डॉ धर्मदेव विद्यार्थी जी ने बताया कि यह सब विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हुआ है। विद्यार्थियों ने कहा कि यह सब प्राचार्य महोदय जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सुपरवाइजर व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

 
 
 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. Centenary Public School, 
Urban Estate, Jind-126102 (Haryana)
E-mail : davpsj@davjind.net.in
Tel. No. Office : 01681-247506


Like Us on:
     
Location Map ↓